PM Modi Haryana Rally

PM Modi Haryana Rally

हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन, पीएम मोदी ने हिसार-अयोध्या की सीधी फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी

Share Politics Wala News

PM Modi Haryana Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हरियाणा दौरे के दौरान हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कई योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर अपनी सरकार की प्रशंसा की।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वक्फ कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड, रोजगार, सामाजिक न्याय, और कांग्रेस के कथित मुस्लिम तुष्टिकरण पर विस्तार से बात की।

हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट

प्रधानमंत्री ने मंच से बटन दबाकर हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया और हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को रवाना किया

उन्होंने कहा कि हरियाणा की पावन भूमि अब श्रीराम की भूमि से सीधे जुड़ गई है, यह सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि “विकसित भारत की उड़ान” है

इस दौरान पीएम ने अपनेवादे को फिर दोहराया कि “हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई जहाज में सफर करेगा।”

पीएम मोदी ने बताया कि देश में अब तक 90 से ज्यादा एयरपोर्ट उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं और आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है, जबकि 2014 तक यह संख्या केवल 74 थी

10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे।

वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के वादे को पूरा किया गया है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जिससे हर साल 21 लाख यात्री लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत और बजट में 5 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान की भी जानकारी दी।

कांग्रेस को संविधान की भक्षक करार दिया

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को “संविधान की भक्षक” करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, उन्हें दो बार चुनाव हरवाया और उनकी विचारधारा को खत्म करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न भी तब मिला, जब केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार बनी।

मोदी ने वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए इस कानून में संशोधन किया, जिससे गरीब मुसलमानों को लाभ नहीं मिला बल्कि भू-माफियाओं को फायदा हुआ।

उन्होंने कहा, “अगर वक्फ कानून का सही उपयोग हुआ होता, तो मुसलमानों को पंचर बनाने की नौबत नहीं आती।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस कानून में सुधार कर आदिवासियों की जमीन की रक्षा का प्रावधान किया है, जिससे वक्फ बोर्ड अब किसी आदिवासी की संपत्ति को नहीं छू सकता।

प्रधानमंत्री ने इस दिन को दलितों, वंचितों और शोषितों के लिए “दूसरी दिवाली” बताया और कहा कि उनकी सरकार हर नीति और फैसले को बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित मानती है। उ

न्होंने पंच तीर्थ योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने अंबेडकर से जुड़े सभी स्थलों को विकास की दृष्टि से सजाया-संवारा है।

मुसलमानों के लिए कांग्रेस की नीयत पर सवाल

पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को सच में मुसलमानों की हमदर्दी है, तो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बना कर दिखाए।”

न्होंने इसे कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश बताया और कहा कि उनकी सरकार सभी के लिए समान अवसर देने की दिशा में काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा हमने उत्तराखंड में डंके की चोट पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी SC, ST, OBC के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। वो

कांग्रेस ने दशकों तक फौजियों को वन रैंक, वन पेंशन योजना के नाम पर धोखा दिया। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत अब तक 13,500 करोड़ रुपए वितरित किए हैं, इसके उलट कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 500 करोड़ का प्रावधान करके सैनिकों का अपमान किया था।

हरियाणा में ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ के नियुक्ति

प्रधानमंत्री ने हरियाणा में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब सरकारी नौकरियों के लिए “बिना पर्ची, बिना खर्ची” के नियुक्ति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने इस पर नकेल कसी है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में पिछले कुछ महीनों में हजारों युवाओं को नौकरी दी गई है और आने वाले वर्षों में हजारों नई नौकरियों के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।

पीएम मोदी ने बताया कि 2014 से पहले देश के सिर्फ 16% ग्रामीण घरों में नल से जल की सुविधा थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 80% से ज्यादा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक 12 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *