Parliament Monsoon Session

Parliament Monsoon Session

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

Share Politics Wala News

 

Parliament Monsoon Session: आज से संसद का मानसून सत्र 2025 शुरु हो गया है।

सत्र के पहले दिन ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला।

विपक्ष ने दोनों सदनों में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की।

विपक्ष कई मुद्दों पर पीएम से जवाब चाहता है। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं।

इससे पहले सदन के सभी सदस्यों ने पहलगाम हमले और अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा – पीएम

मानसून सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा।

हमने 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया, दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100% अचीव किया।

हमने सिद्ध करके दिखा दिया। इसमें मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति का नया स्वरूप दिखा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद-माओवाद पर भी बात की और एस्ट्रोनॉट शुभांशु को बधाई दी।

पीएम ने कहा कि 2014 के पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था में हम 10वें नंबर पर थे, आज तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने पर दस्तक दे रहे हैं।

एक जमाना था, जब महंगाई दर डबल डिजिट में होती थी, आज 2% के पास है, इससे सामान्य आदमी की जीवन में राहत है।

राज्यसभा में नॉमिनेटेड सदस्यों को दिलाई शपथ

संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम आतंकी पर शोक व्यक्त किया गया।

लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस घटना ने न सिर्फ देश, वैश्विक चेतना को गहरा आघात पहुंचाया है।

ये सभा इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है।

साथ ही सदन के सभी सदस्यों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा राज्यसभा में नॉमिनेटेड सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई गई।

डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नॉमिनेटेड सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई।

दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये संसद का पहला सत्र है।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया।

प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए।

ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।

स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आप जिन विषयों पर चर्चा चाहते हैं, सभी विषयों पर चर्चा होगी।

सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। ये तरीका उचित नहीं है।

पहले ही दिन ये आचरण सही नहीं। हमें मिथक तोड़ना चाहिए।

बता दें मानसून सत्र से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन ने बैठक की थी। विपक्ष कई मुद्दों पर पीएम मोदी से जवाब चाहता।

इसमें ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, डोनाल्ड ट्रुं के सीजफायर पर दावे और बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।

पूरी खबर यहां पढ़ें –

सदन में पक्ष-विपक्ष से किसने क्या कहा पढ़िए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे – राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने 267 के तहत चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है, नियमों के तहत ही दिया है। पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ, अब तक आतंकी पकड़े नहीं गए, मारे भी नहीं गए। जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ, ये लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है। सेना प्रमुख, CDS अनिल चौहान और दूसरे अधिकारियों ने कुछ और भी खुलासे किए गए। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 24 बार यह कहा कि मेरे हस्तक्षेप से युद्ध समाप्त हुआ, ये देश के लिए अपमानजनक है। सभी पार्टियों ने ऑपरेशन सिंदूर के समय सरकार को समर्थन दिया, हम चाहते हैं सरकार इसपर जवाब दें।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा – खड़गे की डिमांड पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहती। सरकार हर बिंदु पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में समय आवंटित करने के लिए प्रस्ताव रखा है। ऑपरेशन सिंदूर के आठ दिनों में जो हुआ, वह आजादी के बाद देश में कभी किसी ऑपरेशन के दौरान नहीं हुआ था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह – राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि जब स्पीकर तय करेंगे हम चर्चा करेंगे। सदन के साथी रक्षा से संबंधित मुद्दों पर जितनी भी लंबी चर्चा चाहते हैं, हम तैयार है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू – किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की ढाई बजे मीटिंग होगी। विपक्ष जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है वहां लेकर आए। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन में हंगामा करना सही नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है। लेकिन विपक्ष के सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं और मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, हमें बोलने की अनुमति नहीं है। परंपरा यह कहती है कि अगर सरकार पक्ष के लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने का मौका मिलना चाहिए।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा – मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए हैं, तो उन्हें बोलने की अनुमति मिलनी चाहिए।

32 दिन चलेगा संसद का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।

कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।

केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी।

इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।

कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।

बता दें, इस बार मानसून सत्र की घोषणा 47 दिन पहले ही कर दी गई थी।

आमतौर पर सत्र शुरू होने की जानकारी एक हफ्ता या 10 दिन पहले दी जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *