Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला।
बिहार में चल रहे वोटर वेरिफिकेशन (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन – SIR) अभियान को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में सांसदों ने जोरदार हंगामा कर काले कपड़े लहराए।
साथ ही सरकार पर चुनाव आयोग के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए।
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे का मुद्दा भी गरमा गया, जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
वहीं संसद के बाहर राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे और ट्रंप के दावे पर भी तंज कसा
सदन में काले कपड़ों के साथ नारेबाजी
बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई।
विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और काले कपड़े लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया।
विपक्ष की मांग थी कि बिहार में हो रहे वोटर वेरिफिकेशन अभियान पर चर्चा कराई जाए।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को नियंत्रित करने की कोशिश की
स्पीकर ने कहा, आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें। देश की जनता आपको देख रही है।
लेकिन विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए, जिसके चलते कार्यवाही 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने SIR मुद्दे के संवैधानिक और चुनावी प्रभावों को लेकर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है, जिस पर चर्चा संभवतः आज हो सकती है।
बता दें मंगलवार को भी इस मुद्दे को लेकर संसद परिसर के मकर द्वार पर विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
जानें विपक्ष से किसने क्या बोला ?
- RJD सांसद मनोज झा ने तीखा हमला करते हुए कहा, अगर किसी पार्टी के इशारे पर वोटर लिस्ट में बदलाव किया जाएगा, तो लोकतंत्र लहूलुहान होगा। क्या अब सत्ताधारी पार्टी चुनाव आयोग की प्रवक्ता बन गई है?
- कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव आयोग वोटबंदी का काम कर रहा है। यह काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सहमति से ही हो सकता है। हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री खुद इस मुद्दे पर संसद में जवाब दें।
- JDU सांसद गिरिधारी यादव, जो एनडीए के घटक दल से हैं, उन्होंने भी SIR अभियान की आलोचना करते हुए कहा, यह अभियान जबरदस्ती थोपा गया है। मेरे बेटे के दस्तावेज अमेरिका से आने हैं, क्या वो एक महीने में साइन कर भेज देगा? इसके लिए कम से कम छह महीने का समय देना चाहिए था।
उपराष्ट्रपति इस्तीफे पर सियासत तेज
संसद में विपक्ष ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला।
- TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और कैबिनेट के अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने धनखड़ को धमकी दी कि अगर उन्होंने सोमवार रात 9 बजे तक इस्तीफा नहीं दिया, तो उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।
- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, धनखड़ से जबरन इस्तीफा लिया गया। उन्हें विदाई भाषण तक नहीं देने दिया गया। यह उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद का अपमान है।
- राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, धनखड़ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। ऐसे में अचानक इस्तीफा देना संदेह पैदा करता है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके इस्तीफे के पीछे क्या कारण हैं।
राहुल बोले- आखिर ट्रंप होते कौन है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच जंग में 5 फाइटर जेट्स के गिरने की बात कही है।
मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अमेरिका ने सीजफायर कराया है।
ये 73 दिनों 25वीं बार है जब ट्रंप ने भारत-पाक के बीच सुलह कराने का दावा किया है।
इधर ट्रंप के युद्ध रोकने के 25वें दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह इसे इतनी बार क्यों कह रहे हैं?
सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, जबकि ट्रंप बंद कराने का दावा कर चुके हैं।
वो कौन होतें है बोलने वाले, ये उनका काम थोड़ी है।
लेकिन पीएम ने इस पर एक जवाब नहीं दिया, ऐसा लगता है दाल में कुछ काला है।
ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते चर्चा
केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में अगले हफ्ते चर्चा कराने का निर्णय लिया है।
लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है। इस चर्चा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन के रणनीतिक पहलुओं पर जवाब देंगे।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष की आशंकाओं पर जवाब देंगे।
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
जिसमें भारतीय सेना के पराक्रम और साहस की सराहना की जाएगी।
इसके बाद सभी दलों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।
You may also like
-
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर घमासान: BJP ने बताया ‘नमाजवादी’, अखिलेश ने किया पलटवार
-
अगस्त के आखिर तक मिल सकता है देश को नया उपराष्ट्रपति, 72 घंटे में जारी हो सकता है चुनाव का शेड्यूल
-
CJI गवई ने जस्टिस वर्मा केस से खुद को किया अलग: मामले की सुनवाई के लिए होगा नई बेंच का गठन
-
बिहार में ‘बाप’ पर बवाल: विधानसभा में तेजस्वी-नीतीश की बहस, भड़क कर सदन से चले गए स्पीकर
-
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जुडी है कड़ी हाईकोर्ट गए संसद टीवी के 200 कर्मचारियों की