Naxal–Free India: भोपाल। मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक में साफ कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद को किसी भी कीमत पर पैर जमाने नहीं दिया जाएगा। नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
नक्सल मुक्त भारत का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का संकल्प लिया है, जिसमें मध्यप्रदेश की भी अहम भूमिका रहेगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण, मोबाइल टॉवर लगाने और सुरक्षा बलों की तैनाती में तेजी लाएगी। साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पेशल डीजी पंकज श्रीवास्तव को निर्देश दिए हैं कि नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा हर 15 दिन में की जाए। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक इस अभियान की प्रगति पर नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो कठोरतम कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बालाघाट में बड़ी सफलता, चार नक्सली ढेर
मुख्यमंत्री ने हाल ही में बालाघाट जिले में पुलिस और हॉक फोर्स द्वारा किए गए ऑपरेशन की सराहना की, जिसमें चार नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था। मुख्यमंत्री ने इस बहादुरी के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसी कार्रवाइयां नक्सलवाद के सफाये के लिए बेहद जरूरी हैं।
विकास कार्यों में भी तेजी, संयुक्त अभियान की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों, पुलों और मोबाइल नेटवर्क जैसी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता पर किया जाए। स्थानीय लोगों की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए विशेष योजनाएं चलाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए। सुदूर ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी ऑपरेशनों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहा अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है और प्रदेश को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
You may also like
-
नया इमिग्रेशन बिल, भारत में बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के घुसने पर 5 साल तक की जेल
-
संभल जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई को कोर्ट ने दी अनुमति
-
पंजाब के गेहूं से महाराष्ट्र के लोग हुए गंजे
-
भारतीय कुश्ती महासंघ की कमान बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के हाथ
-
MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट, युवाओं-महिलाओं और किसानों को मिली ये सौगातें