प्रिन्स परमानंद गुर्जर (politicswala Report )
मन्दसौर। मालवा की मजबूत सीट माने जाने वाली मन्दसौर सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में लोकसभा सीट से भाजपा ने सामान्य वर्ग से चेहरे को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) पर दांव खेल रही है।
मन्दसौर संसदीय क्षेत्र में मंदसौर-नीमच-जावरा शामिल है। कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का उम्मीदवारउतारकर राहुल गांधी की उस मांग के साथ कदम आगे बढ़ाया है जिसमे वे लगातार कह रहे हैं पिछड़ों को संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी की हार जीत राहुल के पिछड़ा अभियान का टेस्ट भी साबित होगी।
भाजपा ने तीसरी बार सुधीर गुप्ता कोउम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने बाहरी नेता दिलीप सिंह गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा है। मन्दसौर लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा आती है जिसमें 2024 में कुल 18,92,905 मतदाता है जिमसें जावरा विधानसभा क्षेत्र में 2,37,894 मतदाता,मन्दसौर विधानसभा में 2,62,176 मतदाता, मल्हारगढ विधानसभा में 2,64,414,सुवासरा विधानसभा में 280,078,गरोठ विधानसभा में 2,51,422,मनासा विधानसभा में 2,01501,नीमच विधानसभा में 2,29,699, तथा जावद विधानसभा में 1,82,911 मतदाता है।
Political video
कांग्रेस इस बार बाहरी चेहरे को मैदान में उतारकर जातिगत समीकरण साधने में जुटी है। सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग बाहुल्य है तथा करीब 2 लाख से अधिक गुर्जर वोटर्स है। कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर जावरा से सटे नागदा-खाचरोद विधानसभा से चार बार के विधायक रहे है, ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें चयनित किया है जिसका फायदा उन्हें मिल सके।
भाजपा के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता इसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में है तथा संसदीय क्षेत्र की 8 में से 7 पर भाजपा तथा 1 पर कांग्रेस का कब्जा है। मंदसौर जिले का एक शहर और एक नगर पालिका है यह मंदसौर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है।
मंदसौर और इसके आस-पड़ोस पर्यटन स्थलों की भरमार है। शहर के पास खोजे गए एक शिलालेख में 437 में सूर्य के मंदिर के निर्माण का संकेत मिलता है. सोंदनी में 528 में मालवा के राजा यशोधरमन की जीत दर्ज करने वाले दो महान मोनोलिथ स्तंभ हैं।
हिंदू और जैन अवशेष भी बड़ी संख्या में मिले हैं। प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में स्थित है वर्तमान में जिले से ही उपमुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद भी है। ,
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं