#politicswala report
-महाशिवरात्रि पर्व पर 30 लाख रुपये के 2 हजार किलो फूलों से सजेंगे महाकाल
-बेंगलुरु से आए 40 कारीगर करेंगे सजावट
-हवाई जहाज से पहुंचे फूल
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर की जाने वाली सज सज्जा आकर्षण का केंद्र होती है। हर साल मंदिर को सफ़ेद और लाल फूलों से सजाया जाता है। इस बार भी महाशिवरात्रि पर 2000 किलों फूलों से पुष्प सज्जा की जा रही है। थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के अलग-अलग राज्यों के 30 प्रकार के करीब 2 हजार किलो फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा। इसके लिए बेंगलुरु के कलाकारों का 40 सदस्यों का दल फ्लाइट से फूल लेकर उज्जैन पहुंचा है। करीब 30 लाख रुपए की कीमत के विदेशी पीले फूलों से महाकाल मंदिर के नंदी हाल और गर्भगृह को गोल्डन महल के आकार में सजाया जाएगा। इन फूलों से नंदी हॉल, गर्भगृह, शिखर, ओमकारेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर सहित परिसर के अन्य मंदिरों को भी सजाया जाएगा।
बेंगलुरु के कृष्णमूर्ति रेड्डी प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर को विदेशी फूलों से सजाते हैं। मंगलवार सुबह 40 सदस्यों के दल ने थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के अलग-अलग राज्यों के 30 प्रकार के करीब 2 हजार किलो फूलों से मंदिर को सजाने का काम शुरू किया। रात तक आकर्षक सज्जा का काम पूरा हो जाएगा। यह कलाकार तिरुपति बालाजी मंदिर सहित देश के प्रमुख मंदिरों में पुष्प सज्जा कर चुके हैं।
इस बार शिवरात्रि महापर्व पर मंदिर में 20 तरह के आकर्षक फूलों से पुष्प सज्जा की जा रही है। पुष्प सज्जा देश-विदेश से आने वाले भक्तों का मनमोह लेगी। विदेश से आए फूलों को इंदौर तक फ्लाइट से भेजा गया। उसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से मंदिर तक पहुंचाया गया है। प्रमुख रूप से सफेद और पीले रंग के फूल व पत्तियों का उपयोग किया जाएगा।
You may also like
-
NGT ने खटलापुरा मंदिर विवाद को किया खारिज, हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए 60 दिन में जानकारी देने के दिए निर्देश
-
इंडियन आर्मी का ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
-
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में की भारी वृद्धि
-
रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप: US-जापान समेत 12 देशों में सुनामी का अलर्ट जारी, कामचटका में आपातकाल की घोषणा!
-
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का दूसरा दिन: जयशंकर खोलेंगे मोर्चा, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार