Lalan Singh

Lalan Singh

Bihar NDA Meeting: पत्रकारों पर भड़के ललन सिंह, कहा- प्रधानमंत्री क्या आपसे लिखवाकर बोलेंगे?

Share Politics Wala News

Bihar NDA Meeting: बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर राजधानी पटना में एनडीए नेताओं की बड़ी बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में बीजेपी, जदयू और लोजपा रामविलास सहित एनडीए घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल हुए और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई।

वहीं बैठक के दौरान पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का गुस्सा भी देखने को मिला।

बैठक में शामिल हुए एनडीए के दिग्गज नेता

पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई इस अहम बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी, लेशी सिंह और अशोक चौधरी मौजूद रहे।

लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी बैठक में पहुंचे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बैठक में भाग लिया।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्राथमिक चर्चा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे की तैयारियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां उपस्थित लाखों जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

पत्रकारों पर बिफर पड़े केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

बैठक के दौरान उस समय माहौल थोड़ा गरमा गया जब कुछ पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के माध्यम से बिहार एनडीए की एकजुटता का संदेश देने जा रहे हैं।

NDA की एकजुटता पर सवाल उठाना शायद ललन सिंह को नागवार गुज़रा और उन्होंने कहा, “आप नरेटिव सेट कर रहे हैं क्या? वो पंचायत दिवस में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। अब क्या पीएम आपसे लिखवाकर बोलेंगे कि क्या बोलना है?” 

पीएम मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी स्तरों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने बताया कि मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और समस्तीपुर जैसे करीब 10 जिलों से लाखों लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि कार्यक्रम में 5 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से लगातार मेहनत कर रहे हैं।

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा खासतौर पर मिथिला क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होगा, केंद्र सरकार का ध्यान इस क्षेत्र पर हमेशा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत, एम्स की स्थापना, मखाना बोर्ड जैसे कई निर्णयों से यह क्षेत्र लाभान्वित हुआ है। अब प्रधानमंत्री स्वयं यहां आकर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे, यह बहुत बड़ी बात है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि बिहार के 13 लाख गरीबों को पक्के मकान देने की योजना को जल्द पूरा किया जाए।

अभी तक 8 लाख लोगों को मकान मिल चुके हैं, बाकी 5 लाख को भी जल्द से जल्द घर दिए जाएं। बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिवालय में एक और विभागीय बैठक करने की बात कही। उ

न्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से न सिर्फ पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को होने वाला बिहार दौरा एनडीए के लिए सियासी लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

एक ओर जहां भाजपा इसे विकास और सुशासन से जोड़ रही है, वहीं दूसरी ओर एनडीए की एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का भी प्रदर्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });