Rajasthan Fighter Jet Crash: राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान (Fighter Jet Jaguar) क्रैश हो गया।
यह दुर्घटना रतनगढ़ क्षेत्र में भानुदा गांव के पास हुई, जहां विमान के गिरते ही इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और धुएं का गुबार उठता नजर आया।
इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं, जिनके शवों के टुकड़े खेतों और मलबे में बिखरे हुए मिले हैं।
गांव में मचा हड़कंप, लोग मौके पर दौड़े
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह के समय उन्होंने आसमान में तेज आवाज सुनी, जिसके तुरंत बाद खेतों में आग और धुएं की लपटें देखी गईं।
ग्रामीणों का कहना है कि विमान एक पेड़ से टकराकर गिरा, जिससे पेड़ भी जल गया।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांवों में भी सुनाई दी।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल पर बड़ा गड्ढा और मलबा
विमान के गिरने से जमीन पर काफी बड़ा गड्ढा बन गया है।
आसपास के क्षेत्र में जगुआर फाइटर जेट के मलबे के टुकड़े फैले हुए हैं।
मलबे में से कई हिस्सों पर ‘Jaguar’ लिखा साफ नजर आया।
पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, वह विमान के पायलट और को-पायलट थे।
मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।
प्रशासन और सेना की टीमें अलर्ट
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, चूरू एसपी जय यादव और कलेक्टर अभिषेक सुराना मौके के लिए रवाना हो गए।
राजलदेसर थाने की पुलिस पहले ही गांव पहुंच चुकी थी।
वहीं, वायुसेना की रेस्क्यू और इन्वेस्टिगेशन टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
मलबे को इकट्ठा किया जा रहा है और तकनीकी जांच की जा रही है।
सेना ने हादसे की जांच शुरू की
भारतीय वायुसेना ने इस जगुआर विमान क्रैश की घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।
हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
प्राथमिक रूप से तकनीकी खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था।
यह जेट ट्विट सीटर था, ट्विन सीटर जेट ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जाता है।
इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो।
इससे पहले गुजरात के जामनगर और हरियाणा के अंबाला में भी जगुआर फाइटर जेट हादसे का शिकार हो चुके हैं।
You may also like
-
महाराष्ट्र में भाषा की राजनीति: मराठी न बोलने पर पीटना और माफ़ी मंगवाना अब ‘नया चलन’?
-
असीम मुनीर पाक के अगले राष्ट्रपति! शहबाज की कुर्सी पर भी संकट, बिलावल को PM बनाने की चर्चा
-
दिल्ली सहित 5 शहरों में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नए नियम 1 नवंबर से होंगे लागू
-
गुजरात पुल हादसा: महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा ब्रिज ढहा, 9 लोगों की मौत, 8 को बचाया
-
बिहार बंद: वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्षी हुंकार, साथ आए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव