Congress 57 Press Conferences: नेशनल हेराल्ड केस में ED द्वारा दायर की गई पहली चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेस ने देशभर में मोर्चा खोल दिया है।
पार्टी ने ‘कांग्रेस का सच, भाजपा का झूठ’ नाम से राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा की है।
21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक देशभर के 57 शहरों में कांग्रेस 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
जिसमें भाजपा का झूठ और बदले की राजनीति को उजागर किया जाएगा।
भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर रविवार को अभियान और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश के कोने-कोने में कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर जनता के सामने आएंगे।
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 57 प्रमुख नेताओं की सूची भी जारी की।
उन्होंने बताया कि विजयवाड़ा से वाराणसी और कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक भाजपा के कथित झूठ का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस नेता देशभर में फैल रहे हैं।
इस अभियान के तहत मणिकम टैगोर, पी. चिदंबरम, शशि थरूर, सुप्रिया श्रीनेत, भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार, रणदीप सुरजेवाला, गौरव गोगोई, अशोक गहलोत, अलका लांबा जैसे वरिष्ठ नेता विभिन्न शहरों में प्रेस वार्ता करेंगे।
25 से 30 अप्रैल तक ‘संविधान बचाओ’ रैलियां
कांग्रेस ने सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस तक ही सीमित न रहते हुए एक व्यापक जन अभियान की भी योजना बनाई है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ‘संविधान बचाओ’ रैलियां पूरे देश में आयोजित की जाएंगी।
इसके बाद 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर, 11 से 17 मई तक साढ़े 4 हजर विधानसभा क्षेत्रों में और 20 से 30 मई तक घर-घर जाकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संदेश दिया जाएगा।
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड केस पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है और इसका कोई ठोस कानूनी आधार नहीं है।
उन्होंने इसे दो आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा रची गई साजिश करार दिया।
ये खबर भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस का A to Z… जानिए कैसे फंसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी?
खड़गे का आरोप, साजिश के तहत जोड़े गए नाम
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 अप्रैल को दिल्ली में पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर इस अभियान का निर्णय लिया था।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम बदनाम करने की साजिश के तहत जोड़ा गया है।
खड़गे ने दो टूक कहा, वे चाहे जो भी नाम डालें, हम डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब मोदी सरकार के इशारे पर हो रहा है और इसका उद्देश्य कांग्रेस को दबाना और डराना है।
खड़गे ने यह भी दावा किया कि ED ने जानबूझकर अहमदाबाद अधिवेशन के दौरान जानबूझकर दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को अटैच किया था, ताकि अधिवेशन पर असर डाला जा सके।
ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस ने कांग्रेस और भाजपा के बीच नई राजनीतिक जंग छेड़ दी है।
बता दें ईडी ने 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की थी।
इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।
फिलहाल, इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी, जहां कोर्ट ने ईडी से केस डायरी भी मांगी है।
इससे पहले भी चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस ने 16 अप्रैल को देशभर में ईडी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया था।
तब दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
वहीं केरल में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से खदेड़ा गया था।
ये खबर भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस: ED दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, सोनिया-राहुल पर कार्रवाई से मचा बवाल
You may also like
-
पहलगाम पर अमेरिका ने की पाकिस्तान की बोलती बंद, कहा- इस मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी
-
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव, 48 घंटे से पाक सेना के कब्जे में BSF जवान
-
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘कलयुग का शिव’, NSUI बोला- ये शिव भक्तों का अपमान
-
मुठभेड़ में मारा गया Lashkar-e-Taiba का शीर्ष कमांडर Altaf Lali
-
पहलगाम हमला- सरकार ने माना सुरक्षा में चूक हुई, विपक्ष ने कहा इस मुद्दे पर हम भी साथ