MP Budget Session 2025

MP Budget Session 2025

MP विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, काले नकाब पहनकर पहुंचे कांग्रेसियों ने किया हंगामा

Share Politics Wala News

MP Budget Session 2025: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुआ। जहां बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर पहुंचे, तो वहीं कांग्रेस विधायकों ने मुंह पर काले नकाब पहनकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। एमपी विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यपाल का अभिभाषण, किसानों को देंगे 20 लाख सोलर पंप

10 मार्च 2025 सोमवार से मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई। सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने 21 मिनट के अभिभाषण में सरकार के विकास कार्यों का ब्योरा पेश किया।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के GYAN यानी गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का जिक्र किया। राज्यपाल ने कहा कि अगले 3 साल में किसानों को 20 लाख सोलर पंप वितरित किए जाएंगे और 5 रुपए प्रति यूनिट दर पर स्थायी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रदेश की सिंचाई क्षमता को 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर तक किया जाएगा। उन्होंने नर्मदा घाटी विकास योजना और जल संसाधन विभाग के सहयोग से सिंचाई व्यवस्था मजबूत करने की बात कही।

राज्यपाल ने कहा कि नदी जोड़ो परियोजना मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलेगी। किसानों के भविष्य में सुधार और उनकी आय बढ़ाने के लिए किसान कल्याण मिशन बनाया गया है। इसी तरह युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण मिशन बनाया गया है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 लाख 89 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य है, योजना में मध्यप्रदेश देशभर में पहले स्थान पर है। पीएम आवास शहरी के पहले चरण में 8 लाख 33 हजार आवास बनाए गए हैं, इसमें मध्यप्रदेश देशभर में दूसरे स्थान पर है।

मनमोहन सिंह सहित दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेई, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

जहां नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

वहीं बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा के लिए तीन टैंकर संगम का जल मंगाया था, जिसमें से दो कलश मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के लिए लाया हूं। यह गंगाजल मेरे क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक है।

काले नकाब और तख्तियों के साथ पहुंचे थे कांग्रेस

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। सत्र की अवधि बढ़ाई जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना है कि वह इतने कम समय में अपनी बात नहीं रख पाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से बचना चाहती है, इसलिए सिर्फ 10 दिन का सत्र बुलाया गया है।

वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र के सकारात्मक उपयोग के पक्ष में हैं। जितने दिन सत्र चल रहा है, विपक्ष उसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करें। इस तरह बाहर विरोध प्रदर्शन करने से सदन की गरिमा कम होती है।

12 मार्च को पेश होगा बजट, QR कोड से मिलेगा पूरा विवरण

एमपी विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा, 15 दिन के सत्र में 9 बैठकें प्रस्तावित हैं। 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जबकि 12 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे।

बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हमारी सरकार अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पर्याप्त धनराशि का बजट लेकर आएगी, जिसमें हमारा वो संकल्प भी दिखाई देगा जिसमें हमने 5 साल में बजट को डबल करने की बात कही थी।

जानकारी के मुताबिक एमपी सरकार चार लाख करोड़ से अधिक का बजट ला सकती है। वहीं, इस बार सरकार बजट पुस्तिका के साथ एक क्यूआर कोड जारी करेगी। जैसे ही वित्त मंत्री का भाषण समाप्त होगा, क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल पर बजट का पूरा विवरण उपलब्ध हो जाएगा।

अब तक सचिवालय को प्राप्त हुए 2939 सवाल

विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, अब तक 2939 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 1785 प्रश्न ऑनलाइन और 1154 प्रश्न ऑफलाइन आए हैं। इसके अलावा स्थगन का एक, शून्यकाल की 5, अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई है। विधायकों की डिजिटल लिटरेसी में भी इस बार इजाफा देखने को मिला है।

सर्वाधिक सवाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग से संबंधित हैं, इसके बाद राजस्व और परिवहन विभाग को लेकर भी कई सवाल पूछे गए हैं। वहीं 41 सवाल औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग को लेकर पूछे गए हैं, तो 22 सवाल मध्यम सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग को लेकर पूछे गए हैं।

आमतौर पर इन विभागों को लेकर 5 से 10 सवाल ही आते रहे हैं, ऐसा पहली बार है जब इन दो विभागों को लेकर कुल 63 सवाल पूछे गए हैं। कांग्रेस के हंगामे और भाजपा के जवाब के बीच अब देखना यह होगा कि बजट सत्र में किन अहम मुद्दों पर चर्चा होती है और विपक्ष सरकार को किस तरह घेरता है।

ऐसा रहेगा एमपी विधानसभा बजट सत्र का शेड्यूल

  • 10 मार्च: राज्यपाल का अभिभाषण, दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि।
  • 11 मार्च: आर्थिक सर्वेक्षण, दूसरा सप्लीमेंट्री बजट, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा।
  • 12 मार्च: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे।
  • 13 मार्च: प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण, राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का जवाब।
  • 14 मार्च: होली अवकाश।
  • 15-16 मार्च: शनिवार-रविवार अवकाश।
  • 17-18 मार्च: प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण, बजट पर चर्चा।
  • 19 मार्च: रंगपंचमी अवकाश।
  • 20-21 मार्च: प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण, विधेयक पेश होंगे।
  • 22-23 मार्च: शनिवार-रविवार अवकाश।
  • 24 मार्च: बजट सत्र का अंतिम दिन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });