BJP Next President 2025

BJP Next President 2025

इस महीने भाजपा को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, मोदी-भागवत की मुलाकात के बाद तेज हुई कवायद

Share Politics Wala News

BJP Next President 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा जल्द होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया नागपुर दौरे के बाद इस प्रक्रिया में तेजी आ गई है। 30 मार्च को नागपुर में पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

इसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच भी लगातार बातचीत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा इस महीने के अंत तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है

राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय

भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सवाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान भी सदन में यद मुद्दा उठा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पा रही है।

पूरी खबर यहां पढ़ें – बीजेपी अध्यक्ष का सवाल … शाह ने ऐसा जवाब दिया अखिलेश ने सदन में ही पकडे कान

मोदी-भागवत की मुलाकात के बाद हलचल तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत की मुलाकात के बाद भाजपा में नई हलचल शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई है और जल्द ही नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं सूत्रों के मुताबिक नागपुर से लौटने के बाद पीएम मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत की

प्रधानमंत्री ने वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से राज्यों के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने नड्‌डा और बीएल संतोष से कहा है कि इसी महीने भाजपा अध्यक्ष का चुनाव पूरा करें।

कई चरणों में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया

भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाती है। सबसे पहले राज्यों के संगठनात्मक चुनाव पूरे किए जाते हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। अब तक भाजपा 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है, जबकि 19 राज्यों में यह प्रक्रिया अभी बाकी है।

सूत्रों के अनुसार, अगले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत बाकी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा।

जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल ज्यादा बढ़ा

फिलहाल, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पार्टी के अध्यक्ष हैं। जेपी नड्डा को 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 में वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त होना था, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था।

अब जब वे केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं, तो पार्टी को नया अध्यक्ष चुनना है। भाजपा के लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय इसलिए भी है, क्योंकि अगले कुछ सालों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी करनी होगी।

कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष?

भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नाम हैं, लेकिन अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत की सहमति से होगा। पार्टी किसी अनुभवी चेहरे को मौका दे सकती है, जो संगठन पर मजबूत पकड़ रखता हो और 2029 तक पार्टी को आगे ले जा सके।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए शिवराज सिंह चौहान और सुनील बंसल सबसे मजबूत दावेदार हैं। शिवराज का जनाधार और संगठनात्मक अनुभव उनके पक्ष में जाता है, जबकि सुनील बंसल की रणनीतिक क्षमता और आरएसएस से नजदीकी उन्हें मजबूत उम्मीदवार बनाती है। वहीं रेस में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, रघुवर दास, स्मृति ईरानी, वानति श्रीनिवासन, तमिलिसाई सौंदर्यराजन, डी. पुरंदेश्वरी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });