Sambhal BJP Leader Murder

Sambhal BJP Leader Murder

बदमाशों ने पैर छुआ फिर BJP नेता गुलफाम सिंह यादव के पेट में भोंक दिया जहरीला इंजेक्शन

Share Politics Wala News

Sambhal BJP Leader Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गुलफाम सिंह यादव (Gulfam Singh Yadav) की हत्या कर दी गई। तीन अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और गुलफाम सिंह से पैर छूने के बहाने उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर फरार हो गए। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग लगे हैं और उनका कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।

मिलने आए, पैर छुआ और पेट में भोंक दिया इंजेक्शन

घटना सोमवार दोपहर जुनावई थाना क्षेत्र के दबथरा हिमाचल गांव की है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव अपने घेर (पशुओं का स्थान) में बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे। बदमाशों ने पहले गुलफाम से नमस्ते की और बातचीत करने लगे। अचानक एक बदमाश ने पेट में जहरीला इंजेक्शन भोंक दिया और तीनों आरोपी फरार हो गए। गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, हालांकि डॉक्टरों ने पेट पर एक छोटे छेद और नीली पड़ी त्वचा को देख जहरीले इंजेक्शन का शक जताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर विसरा सुरक्षित रख लिया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इंजेक्शन में कौन सा जहरीला पदार्थ इस्तेमाल किया गया था। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा।

राजनीतिक गलियारे में हलचल

गुलफाम सिंह की हत्या के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई नेता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। स्थानीय लोगों और परिजनों ने इसे राजनीतिक रंजिश से जोड़कर देखा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना को पार्टी के खिलाफ साजिश बताया है। वहीं, सपा और बसपा के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह हत्या किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल के पास से इंजेक्शन की सुई और एक हेलमेट मिला है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिल सकती है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिनमें तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या में कोई नजदीकी व्यक्ति या जानकार शामिल हो सकता है, क्योंकि बदमाशों को गुलफाम के बैठने की सही जगह और समय की जानकारी थी।

उतार-चढ़ाव भरा रहा गुलफाम सिंह का राजनीतिक सफर

भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने 2004 के उपचुनाव में गुन्नौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भाजपा में उनकी पकड़ मजबूत होती रही। गुलफाम सिंह यादव पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके थे। उनकी पत्नी जावित्री देवी वर्तमान में तीसरी बार ग्राम प्रधान हैं। उनके बेटे दिव्यप्रकाश जुनावई ब्लाक के प्रमुख भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });