Bangladesh Plane Crash

Bangladesh Plane Crash

बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा: ढाका में स्कूल पर गिरा फाइटर जेट, 19 की मौत, 164 घायल

Share Politics Wala News

 

Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।

बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनर फाइटर जेट F-7BGI माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

मृतकों में 16 स्कूली छात्र, 2 शिक्षक और विमान का पायलट शामिल हैं।

इसके अलावा 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

जिनमें से 60 से अधिक को गंभीर रूप से झुलसने पर बर्न इंस्टीट्यूट रेफर किया गया है।

हादसे के वक्त क्लास चल रही थी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए इस भीषण हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट F-7BGI उड़ान के दौरान नियंत्रण खो बैठा और उत्तरा इलाके के प्रतिष्ठित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर आकर गिर गया।

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही आग लग गई और स्कूल की इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दोपहर 1:18 बजे जैसे ही यह विमान स्कूल पर गिरा, उस समय स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

धमाका इतना जबरदस्त था कि इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और आग लग गई।

फायर सर्विस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही 1:22 बजे उनकी टीमें मौके पर पहुंच गईं।

उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कूर्मिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल से कुल आठ फायर स्टेशन के दस्ते राहत और बचाव कार्य में जुटे।

मौके पर सेना और पुलिस की भी भारी तैनाती की गई है। मलबा हटाने और बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा।

प्रधानमंत्री यूनुस ने जताया शोक, जांच के आदेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे को “राष्ट्रीय शोक की घड़ी” बताया है।

उन्होंने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा इस हादसे में जिन छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों की जान गई है, यह अपूरणीय क्षति है।

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और अधिकारियों को निर्देश देता हूं कि हर संभव मदद तत्काल दी जाए।

मोहम्मद यूनुस ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और विमान हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी मांगी है।

F-7BGI विमान: क्या है इसकी खासियत?

F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का मल्टीरोल फाइटर जेट है।

 यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के MiG-21 की तर्ज पर बनाया गया था।

BAF ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था। इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था।

  • कॉम्बैट रेंज: 600-650 किमी
  • फेरी रेंज: 2,230 किमी
  • हथियार क्षमता: 3,000 किग्रा तक
  • अधिकतम ऊंचाई: 17,800 मीटर
  • मिसाइलें: PL-5, PL-9, C-704
  • बम: लेजर गाइडेड बम समेत कई प्रकार
  • तोप: दो इनबिल्ट तोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *