#politicswala report
Bihar election-बिहार में होने वाले आगामी चुनाव घोषणाओं का पिटारा बन गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए नकद प्रोत्साहन की घोषणा की, जिसके तहत 12वीं पास करने वालों को 4000 रुपये, आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को 5000 रुपये और इंटर्नशिप करने वाले स्नातक या स्नातकोत्तर को 6000 रुपये मासिक राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि निश्चय-2 पहल के तहत,
कैबिनेट ने बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार,
नेतृत्व विकास, मजबूत नेटवर्किंग और करियर संवर्द्धन के नए
अवसर प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री-युवा उन्नति के मार्गदर्शन
के लिए तत्परता, जागरूकता और तकनीकी अंतर्दृष्टि को बढ़ावा’
योजना के कार्यान्वयन के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी है।
यह योजना युवाओं के भविष्य को आकार देने में उपयोगी साबित होगी।
योजना के बारे में जानकारी
– योजना के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित युवाओं को 4,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
– आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को 5,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
– इंटर्नशिप करने वाले स्नातक या स्नातकोत्तर को 6,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
– राज्य के कुल एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 की अवधि के दौरान विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी।
यह कदम मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में बिहार के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत
अब सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपये की जगह 1,100 रुपये पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को पेंशन मिलेगी।
You may also like
-
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, “हनीमून इन शिलांग” का पोस्टर भी जारी
-
राहुल-प्रियंका ने पूछे सवाल, PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई : पढ़ें लोकसभा और राज्यसभा में क्या-क्या हुआ?
-
संसद सत्र या सर्कस- नड्डा ने खड़गे को कहा मेन्टल, खड़गे ने कहा छोडूंगा नहीं
-
मानसून सत्र में बोलीं कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे- ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का एक ‘तमाशा’ था
-
मानसून सत्र में प्रियंका के तेवर कहा- रक्षा मंत्री क्यों नहीं बताते युद्ध विराम क्यों हुआ