Owaisi Challenged Tejashwi: बिहार के सीमांचल क्षेत्र, खासकर किशनगंज में आयोजित रैली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान न सिर्फ तीखा था, बल्कि साफ तौर पर एक रणनीतिक राजनीतिक संदेश भी था।
ओवैसी ने जहां पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर कड़ा हमला बोला, वहीं अपने भाषण का बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और तेजस्वी यादव की आलोचना में समर्पित किया।
इस बयान को सीमांचल की राजनीति में AIMIM की खोई हुई पकड़ को फिर से हासिल करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
सीमांचल में राजनीतिक ज़मीन वापस पाने की कोशिश
बिहार के किशनगंज में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आयोजित रैली को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती दी और कहा कि चारों भगोड़े भाग गए, वे बुझधिल थे।
आरजेडी को मैं चुनौती देता हूं कि वह भिखारी बनकर मेरी पार्टी के पास आएंगे।
बता दें साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AIMIM ने सीमांचल में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीती थीं।
लेकिन बाद में पार्टी के चार विधायक RJD में शामिल हो गए, जिससे ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा था।
ओवैसी ने सीमांचल को लेकर RJD की कथित उपेक्षा की बात भी उठाई।
उन्होंने कहा कि जिन चार विधायकों ने AIMIM छोड़ RJD जॉइन की, उन्होंने सीमांचल के लिए कुछ नहीं किया।
अख्तरुल इमान अकेले मेरी पार्टी के विधायक हैं, जो मेरे साथ हैं।
इस दौरान मंच पर औवेसी के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम भी मौजूद थे, जिन्होंने पिछले सप्ताह ओवैसी की पार्टी AIMIM का दामन थामा था।
आतंकी हमले को लेकर पाक पर भी जमकर बिफरे औवेसी
सिर्फ स्थानीय राजनीति ही नहीं, ओवैसी ने अपने भाषण में राष्ट्रवाद का पुट भी दिया।
मंच से संबोधन के दौरान ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला।
सबसे पहले उन्होंने रैली में शामिल सभी लोगों को पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में 1 मिनट के लिए मौन रहने को कहा।
इसके बाद ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ है, वह अफसोस जनक और इंसानियत के खिलाफ है।
पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्दों ने पहलगाम की घटना को अंजाम दिया और धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मारी।
कोई हमारे भारत की जमीन पर आकर यहां रहने वाले लोगों की जान को नहीं ले सकता है।
पिछले कई दशकों से पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादी यहां पर रहने वाले लोगों की जान लेते आ रहे हैं।
हम मौजूदा हुकूमत के साथ खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे।
वहीं ओवैसी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मैं आसीम मुनील से कहना चाहूंगा कि 1947 में भारत के मुसलमानों ने फैसला ले लिया था कि हम लोग भारत को छोड़कर नहीं जाएंगे।
हम लोगों ने जिन्ना का पैगाम और उनके विचारों को भी ठुकरा दिया था। पाकिस्तान एक फेल राष्ट्र है।
पाकिस्तान जितना भी मिसाइल टेस्ट करे, लेकिन भारत हमेशा पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत रहेगा।
You may also like
-
पहलगाम में लोग मारे जा रहे थे और पीएम बॉलीवुड में तस्वीर खिंचवा रहे थे – संजय राउत ने साधा निशाना
-
कर्नाटक में बजरंग दल नेता मर्डर केस में 8 गिरफ्तार, सरकार बनाएगी एंटी-कम्यूनल टास्क फोर्स
-
पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं पर लगाई रोक
-
जाति आधारित जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, खूब कसे तंज
-
अगला कैथोलिक पोप बनेंगे ट्रम्प, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोस्ट की तस्वीर