#politicswala Report
दिल्ली। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और चीन ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। अब एक-एक करके ये सभी झूठ पकड़े जा रहे हैं। सबसे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के ब्रिगेड हेडक्वार्टर को ध्वस्त करने का दावा किया। इसके बाद भारत के 3 राफेल, 1 मिग और 1 सुखोई विमान मार गिराने की फर्जी खबर चलाई। यह दावा करते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने सालों पुरानी फोटोज और वीडियो शेयर किया।
वहीं चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स ने भी वायरल फर्जी वीडियो के जरिए भारत के विमान गिराए जाने की खबर पब्लिश की। इस पर चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को फटकार लगाई।
पहला दावा- पाकिस्तान ने भारत का 3 राफेल विमान गिराया
हकीकत .. एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने 9 महीने पुराना एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए दावा किया जा रहा कि पाकिस्तान ने भारत का 3 राफेल गिरा दिया। सच्चाई ये है कि जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, वह 3 दिसंबर 2024 का है। जब राजस्थान में इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। रिवर्स इमेज सर्च में यह दावा पूरी तरह फेक साबित हुआ।
दूसरा दावा- 1 मिग और 1 सुखोई विमान गिराए गए
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भटिंडा और अखनूर में 1 मिग और 1 सुखोई विमान गिरा दिए, लेकिन शेयर किया जा रहा सिर्फ एक वीडियो 21 मई 2021 का निकला।4 साल पहले पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एक पायलट की मौत भी हो गई थी। इसी वीडियो को अब एयर स्ट्राइक के बाद का बताया जा रहा है। फैक्ट चेक में ये वीडियो फर्जी निकला।
तीसरा दावा- इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर तबाह किया
भारत के हमले के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तानी मीडिया ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को तबाह करने का दावा करना शुरू किया। इसके बाद से वीडियो को लगातार पाकिस्तान समर्थित यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रि-पोस्ट किया, लेकिन PIB के फैक्ट चेक में वीडियो फर्जी निकला।
चौथा दावा- चीनी मीडिया ने भारत के फाइटर जेट गिराने का दावा किया
भारत ने बुधवार को चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स को ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज को लेकर फटकार लगाई। दरअसल ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने भारत का एक और फाइटर जेट मार गिराया है। रिपोर्ट में यह दावा ‘पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से किया गया है।इस पर बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने जवाब दिया। भारत ने कहा कि इस तरह की झूठी जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और सोर्स की पड़ताल करें। शेयर किया जा रहे वीडियो को PIB ने फैक्ट चेक में फर्जी बताया।
You may also like
-
एयरस्ट्राइक के पहले क्वारैंटाइन क्यों किये गए सेना के अफसर, जानिये पूरी रणनीति
-
पाक पीएम बोल रहे शाह की भाषा … बदला लेंगे चुन चुनकर
-
पाकिस्तानी कलाकारों ने की OPERATION SINDOOR की निंदा, फवाद खान ने बताया ‘शर्मनाक कृत्य’
-
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराए पाक की गीदड़ भभकी, मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी
-
जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे, राजनाथ सिंह ने कहा- हनुमानजी के सिद्धांत का किया पालन