Shashi Tharoor Controversy

Shashi Tharoor Controversy

फिर विवादों घिरे में शशि थरूर, पनामा में क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान से कांग्रेस नाराज

Share Politics Wala News

 

Shashi Tharoor Controversy: कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं।

पनामा में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान थरूर ने कहा कि, बीजेपी सरकार में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।

उनके इस बयान को न सिर्फ़ बीजेपी समर्थकों ने हाथों-हाथ लिया, बल्कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए शशि थरूर सहित 7 सांसदों के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन 5 देशों का दौरा कर रहे हैं।

फिलहाल, वे अमेरिका में अपना दौरा पूरा कर चुके हैं और इस समय पनामा का दौरा चल रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की वैश्विक रणनीति

भारत सरकार ने हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन के लिए बेनकाब करना है।

इस मिशन के तहत भारत ने कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया भेजा है।

पनामा के दौरे के दौरान भारतीय दूतावास के एक कार्यक्रम में शशि थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत ने हाल के वर्षों में संयमित लेकिन प्रभावी जवाब दिए हैं।

पनामा के ही एक अन्य कार्यक्रम में थरूर ने कहा कि महात्मा गांधी का भी देश अब किसी हमले पर दूसरा गाल आगे नहीं करेगा।

भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है और हर हमले का जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि गांधी ने सिखाया था कि अपने अधिकारों के लिए खड़े रहना ज़रूरी है और आज भारत उसी सिद्धांत पर चल रहा है।

कांग्रेस की नाराजगी पर शशि थरूर की सफाई

शशि थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने थरूर को “बीजेपी का सुपर प्रवक्ता” बताते हुए कहा कि जो बातें बीजेपी नेता भी नहीं कह रहे, वो शशि थरूर कह रहे हैं।

उदित राज की यह टिप्पणी दर्शाती है कि कांग्रेस के भीतर थरूर के बयान को लेकर गहरी असहमति है, खासकर उस वक्त जब पार्टी भाजपा सरकार की विदेश नीति को लेकर लगातार हमलावर रही है।

बढ़ते विवाद के बीच शशि थरूर ने सोशल मीडिया (X) पर सफाई दी।

उन्होंने लिखा कि मेरे पास आलोचकों के लिए समय नहीं है। मैंने सिर्फ़ आतंकवादी हमलों के जवाब में भारत की कार्रवाइयों का ज़िक्र किया था, न कि सैन्य इतिहास का।

थरूर ने आगे कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करना ट्रोल्स की आदत है। मैं फिलहाल पनामा से बोगोटा की उड़ान में व्यस्त हूं और मेरे पास करने को बेहतर काम हैं।

बहराल, शशि थरूर के इस बयान से कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान हो सकता है, क्योंकि यह बीजेपी के राष्ट्रीय सुरक्षा नैरेटिव को अप्रत्यक्ष समर्थन देता प्रतीत होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *