Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग महिला पहलवान के यौन शोषण मामले में राहत मिल गई है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया है।
फैसले के बाद बृजभूषण ने पहली बार अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और भगवान राम के साथ बजरंगबली का भी आशीर्वाद लिया।
कोर्ट में नाबालिग ने पलटा अपना बयान
यौन शोषण मामले में बरी होने पर बृजभूषण सिंह ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि ये आरोप झूठे हैं।
अगर ये आरोप साबित हो जाते तो मैं खुद फांसी पर चढ़ जाता। कोर्ट का फैसला मेरे विश्वास की जीत है।
बता दें जनवरी 2023 में बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिनमें से एक नाबालिग भी थी।
मामला पटियाला हाउस कोर्ट में चला।
लेकिन 1 अगस्त 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान नाबालिग पहलवान ने अपने पूर्व बयान से पलटते हुए कहा कि उसने किसी दबाव में आकर आरोप लगाए थे और ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।
अदालत ने इस बयान को “गंभीर परिवर्तनीय साक्ष्य” मानते हुए केस को खारिज कर दिया।
हनुमानगढ़ी से शुरू हुई नई मुहिम
अयोध्या पहुंचने पर बृजभूषण सिंह का सैकड़ों समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से स्वागत किया।
एयरपोर्ट से 20 लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ बृजभूषण सिंह ने रामलला के दर्शन किए, फिर हनुमान गढ़ी पहुंचे और यहां हनुमान जी का पूजन किया।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे, भगवान उन्हें दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।
उन्होंने बताया कि अब वे समाज में हो रहे कानूनों के दुरुपयोग के खिलाफ एक नई लड़ाई शुरू करेंगे।
देश में तीन बड़े कानूनों दलित उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न कानून का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है।
इन कानूनों के कारण निर्दोष लोग जेल जा रहे हैं, आत्महत्या कर रहे हैं और अपमानित जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।
समय आ गया है कि इनके दुरुपयोग पर गंभीर विचार हो और अगर कोई व्यक्ति कोर्ट से बरी होता है तो उसे राहत मिलनी चाहिए।
जा पर कृपा राम की होई।
ता पर कृपा करहिं सब कोई।।
जिनके कपट, दम्भ नहिं माया।
तिनके हृदय बसहु रघुराया।।आज नई दिल्ली आवास से पुनः महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या जी आगमन पर हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास जी महाराज एवं कई साधुसंतों ने अपना आशीर्वाद दिया साथ साथ विभिन्न… pic.twitter.com/BFWOY2JqQy
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) May 27, 2025
गोंडा में दिखी ताकत, सैकड़ों गाड़ियों का काफिला
अयोध्या से दर्शन करके बृजभूषण शरण सिंह सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अपने गृह जिले गोंडा पहुंचे।
वहां उन्होंने नंदिनी नगर के नंदिनी माता मंदिर में दर्शन किए।
मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे और माहौल किसी विजय यात्रा जैसा नजर आया।
यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मुझे पहले से भरोसा था कि सच सामने आएगा।
मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था और वह विश्वास कायम रहा।
जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे, आज बेनकाब हो चुके हैं।
एक गीत के जरिए मैं उन्हें यही कहना चाहता हूं— ‘कभी पास आके वो इतना बता दें, मिला है उन्हें क्या मुझे सता के।
राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले
बृजभूषण ने इस मौके पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा निशाना साधा।
उन्होंने कहा, भूपेंद्र हुड्डा 11 बजे तक मुख्यमंत्री बनने वाले थे लेकिन संत्री भी नहीं बन पाए। आम आदमी पार्टी का तो सत्यानाश हो गया।
प्रियंका गांधी को गुमराह किया गया और झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ से जुड़े लोग और उनके करीबी संजय सिंह आज भी उनके साथ हैं।
संजय सिंह 40 साल से मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया।
लेकिन मुझे सताने की कोशिश की गई। अब भगवान ही सबको सजा देंगे।
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
बृजभूषण सिंह ने अपने संबोधन में एक बार फिर कोर्ट के फैसले को ‘सत्य की जीत’ करार दिया।
उन्होंने कहा, सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता।
मेरा पूरा जीवन अयोध्या और इसके मूल्यों से जुड़ा रहा है।
जब 1991 में पहला चुनाव लड़ा था, तब हर मंदिर से एक संत मेरे पक्ष में खड़ा था।
ऐसा लगता था जैसे राम जी की सेना चुनाव लड़ रही हो।
उन्होंने यह भी कहा कि “मै पहले भी अपने बयान पर कायम था और आज भी हूं।
मुझे भगवान हनुमान पर पूरा भरोसा था। उन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा।
अपने संबोधन में बृजभूषण सिंह ने सरकार से यह मांग भी की कि अगर किसी निर्दोष को झूठे आरोपों में फंसाया जाए और वह अदालत से बरी हो जाए, तो झूठा आरोप लगाने वाले को दो गुना सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। यह बात अयोध्या से निकली है और दिल्ली तक जाएगी। हम इसे रोकने वाले नहीं हैं। यह अब जन आंदोलन बनेगा।
You may also like
-
All Top AI Platforms in One App: First Month Free
-
गुजरात ATS का बड़ा एक्शन: अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन बेंगलुरु से अरेस्ट, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं का करती थी ब्रेनवॉश
-
NGT ने खटलापुरा मंदिर विवाद को किया खारिज, हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए 60 दिन में जानकारी देने के दिए निर्देश
-
इंडियन आर्मी का ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
-
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में की भारी वृद्धि