Economic Times

Economic Times

द इकोनॉमिक टाइम्स और एनडीटीवी को मिला ‘प्रसिद्ध ब्रांड’ का दर्जा

Share Politics Wala News

Brand status-नई दिल्ली – कॉफी चेन स्टारबक्स, न्यूज़ चैनल एनडीटीवी और अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स को भारत सरकार के बौद्धिक संपदा कार्यालय (IP Office) ने ‘प्रसिद्ध ट्रेडमार्क’ यानी बहुत मशहूर ब्रांड का दर्जा दिया है। इनके साथ-साथ मैट्रिक्स कॉस्मेक प्राइवेट लिमिटेड और टी.टी. (ऋखब चंद जैन) नाम के ब्रांड को भी यह मान्यता दी गई है।

यह घोषणा 14 अप्रैल को ट्रेडमार्क जर्नल में की गई। द इकोनॉमिक टाइम्स और एनडीटीवी को मिला ‘प्रसिद्ध ब्रांड’ का दर्जा

क्या होता है ‘प्रसिद्ध ट्रेडमार्क’

जब किसी ब्रांड को बहुत ज़्यादा लोग पहचानने लगते हैं और उसकी अच्छी साख बन जाती है, तो उसे ‘प्रसिद्ध ट्रेडमार्क’ माना जाता है। इससे उस ब्रांड को खास कानूनी सुरक्षा मिलती है। इसका मतलब ये है कि कोई दूसरा व्यक्ति या कंपनी उस नाम से मिलता-जुलता नाम इस्तेमाल नहीं कर सकती – चाहे वो किसी और चीज़ के लिए ही क्यों न हो।

यह दर्जा कैसे मिलता है?

किसी ब्रांड को ‘प्रसिद्ध’ साबित करने के लिए कंपनी को आवेदन देना होता है और ये बताना होता है कि उनका ब्रांड बहुत समय से चल रहा है, लोगों के बीच उसकी पहचान है, उसका प्रचार-प्रसार हुआ है और उसका बाज़ार में भरोसा है। फिर सरकार उसे एक सूची में शामिल कर देती है।
भारत में अब तक कई जानी-मानी कंपनियों को यह प्रतिष्ठित दर्जा प्राप्त हो चुका है। इनमें शामिल हैं:

टेक्नोलॉजी कंपनियां: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल

ऑटोमोबाइल ब्रांड्स: होंडा, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज

उपभोक्ता वस्तुएं: कोका-कोला, पेप्सी, नेस्ले

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर: ताज होटल्स, आईटीसी

वित्तीय संस्थाएं: आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म: अमेज़न, फ्लिपकार्ट

अब इन प्रतिष्ठित नामों के साथ स्टारबक्स, एनडीटीवी और इकोनॉमिक टाइम्स का नाम भी “प्रसिद्ध ट्रेडमार्क” की सूची में शामिल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *