Delhi Power Cut Politics: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। ताजा मुद्दा बिजली कटौती का है, जिसे लेकर विपक्षी दल AAP लगातार रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना कर रहा है। AAP का आरोप है कि भाजपा के सत्ता में आते ही राजधानी में बिजली कटौती बढ़ गई है।
वहीं, Grok AI से भी सवाल पूछे जाने पर जवाब में AAP को BJP सरकार के बेहतर बताया गया। हालांकि, BJP ने इसे महज एक राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए उलटा AAP पर ही भ्रष्टाचार के आरोप दोहराए हैं।
आतिशी के घर की बिजली गुल
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने अपने घर की बिजली कटने पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए रेखा गुप्ता सरकार को घेरने की कोशिश की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X आतिशी ने लिखा कि मैं पहले दूसरों के पावर कट के ट्वीट साझा कर रही थी, लेकिन अब मेरे अपने घर में भी बिजली नहीं है।

आतिशी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें भी वही महसूस हो रहा है, जो आम जनता को महसूस होता है। वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या उनके घर में इनवर्टर नहीं है ? या शायद आतिशी ने बिजली का बिल नहीं भरा होगा।
दिल्ली में बढ़ गई बिजली कटौती – AAP
आम आदमी पार्टी पावर कट के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है। एक दिन पहले ही सोमवार (31 मार्च) को पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, बिजली कटौती बढ़ गई है। AAP का दावा है कि फरवरी 2015 में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिजली कटौती लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही एक महीने के भीतर ही बिजली संकट ने फिर से सिर उठा लिया।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि AAP सरकार के समय दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती थी। पिछले 10 से लोगों ने इनवर्टर और जनरेटर का उपयोग करना बंद कर दिया था, लेकिन अब भाजपा सरकार की अक्षमता के कारण बिजली संकट फिर से गहरा गया है।
ईद पर बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया
ईद के मौके पर भी दिल्ली में बिजली कटौती का मुद्दा गरमाया। AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कालकाजी के विधायक आतिशी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में 6-7 घंटे या उससे अधिक समय तक बिजली कटौती हो रही है।

गर्मी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ और भाजपा सरकार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। अगर अभी यह हाल है, तो मई-जून की भीषण गर्मी में क्या होगा? AAP का आरोप है कि भाजपा सरकार न तो जनता की सेवा करना चाहती है और न ही उसके पास प्रशासनिक अनुभव है।
Grok AI ने AAP को बताया बेहतर
दिल्ली की राजनीति में AI तकनीक भी एंट्री कर चुकी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के AI फीचर ‘Grok’ ने दिल्ली की बिजली कटौती पर टिप्पणी की, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। जब किसी ने ‘Grok’ से पूछा कि आतिशी के मुख्यमंत्री रहते बिजली कटौती की क्या स्थिति थी, तो उसने जवाब दिया कि वर्तमान में दिल्ली में बिजली कटौती अधिक हो रही है, कुछ स्थानों पर 12-13 घंटे तक, जबकि आतिशी के कार्यकाल में (21 सितंबर 2024 – 8 फरवरी 2025) ऐसी स्थिति नहीं थी। उनके समय में केवल छोटी, नियोजित कटौती हुई, जबकि अब कटौती अनियोजित और गंभीर हो गई है, विशेषकर मार्च 2025 में।

इस पर आतिशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मज़ा आ रहा, मैं नहीं, Grok कह रहा है।” इस बयान के बाद भाजपा समर्थकों ने AAP पर कटाक्ष किए और कहा कि अब पार्टी AI का सहारा लेकर अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है।
AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार
AAP के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति कोई असाधारण उपलब्धि नहीं, बल्कि सरकार की बुनियादी जिम्मेदारी है।”भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि AAP सरकार ने बिजली कंपनियों के साथ भ्रष्टाचार किया, जिसके कारण आज बिजली संकट बढ़ा है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, वडोदरा और बेंगलुरु जैसे भाजपा शासित शहरों में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी है। यूपी, जो कभी बिजली संकट से जूझता था, आज बिजली आपूर्ति के मामले में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति से जुड़ी दिक्कतें AAP सरकार की गलत नीतियों की देन हैं।
You may also like
-
सरकारी सिस्टम ने दिखाया बेरुखी का चेहरा, न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हुई 4 बच्चियों की मां
-
बिहार में परिवारवाद पर सियासी घमासान, बीजेपी अध्यक्ष बोले- लालू के बिना तेजस्वी की पहचान नहीं
-
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार को SC से झटका, कलकत्ता HC का फैसला बरकरार
-
आइए मिलते हैं पीएम की निजी सचिव निधि तिवारी से
-
हिंदी बोलने पर पिटाई, महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी सीखनी और बोलनी पड़ेगी भाई