Jan Aushadhi Diwas 2025: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि दिवस के मौके पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के जन औषधि केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज जन औषधि दिवस पर देशभर के 15,000 जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीबों को मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
गरीबों को 80% तक सस्ती दवाएं मिल रहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत गरीबों को 20% से लेकर 80% तक की छूट पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 400 से ज्यादा जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, और 52 दिनों में ही नए जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। आने वाले दिनों में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 89 आदिवासी ब्लॉकों में भी नए जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा।
अबू आजमी पर किया पलटवार
जन औषधि केंद्र के दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में वीडी शर्मा ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह भगवान राम, भगवान कृष्ण, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी का देश है। ऐसे में अबू आजमी जैसे लोगों को देश में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश की जनता समय-समय पर ऐसे लोगों को करारा जवाब देती रही है और आगे भी देगी। वीडी शर्मा ने कहा कि जो लोग देश की संस्कृति पर हमला करने वालों की प्रशंसा करते हैं, उन्हें जनता बख्शने वाली नहीं है। चाहे वे सपा के नेता हों या कांग्रेस के, तुष्टिकरण की राजनीति अब देश में नहीं चलेगी।
एनसीईआरटी का मुद्दा भी उठाया
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यह बताना चाहिए कि क्या वे औरंगजेब को महान मानते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी सरकार में एनसीईआरटी की किताबों में औरंगजेब को महान बताया, जो उनके तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब जागरूक है और इस राजनीति का जवाब पूरी गंभीरता के साथ देगी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो लोग देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी।
You may also like
-
नया इमिग्रेशन बिल, भारत में बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के घुसने पर 5 साल तक की जेल
-
संभल जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई को कोर्ट ने दी अनुमति
-
पंजाब के गेहूं से महाराष्ट्र के लोग हुए गंजे
-
भारतीय कुश्ती महासंघ की कमान बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के हाथ
-
MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट, युवाओं-महिलाओं और किसानों को मिली ये सौगातें