Neelkanth Sur Sargam Music Event Bhopal

Neelkanth Sur Sargam Music Event Bhopal

भोपाल हाट बाजार में नीलकंठ सुर सरगम ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुति

Share Politics Wala News

Neelkanth Sur Sargam Music Event Bhopal:भोपाल हाट बाजार में 10 अक्टूबर की सायं 6 बजे से नीलकंठ सुर सरगम ग्रुप द्वारा एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुर और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के प्रमुख कलाकार मनराज सिंह मोखा और वंदना रूंधे की प्रस्तुति से हुआ, जिन्होंने श्रोताओं को सुरों के संसार में बहा दिया।

कार्यक्रम का संचालन अंजर मोहम्मद ने अत्यंत आकर्षक अंदाज़ में किया।

विशेष अतिथि के रूप में श्री सुरेश गर्ग और व्यास परिवार उपस्थित रहे, जिन्होंने मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों को आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर कई उत्कृष्ट गायकों ने अपनी मोहक आवाज़ में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

इनमें राजू जाट, सतीश खरे, सीमा, निलेश कुमार, विनीत, मिलिंद, प्राची, हेमलता और शशिकांत मिश्रा प्रमुख रहे।

इन सभी कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में लवली मोखा द्वारा सभी कलाकारों और अतिथियों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *