NDA Seat Sharing

NDA Seat Sharing

NDA के साथ ही जलेगा LJP-R का चिराग, सीटों को लेकर मांझी समेत अन्य दल भी माने

Share Politics Wala News

 

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के इंतजार के बाद अब सभी की नजरें NDA की सीट शेयरिंग पर टिकी हैं।

दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है, लेकिन सहमति बनने की बजाय नए पेंच सामने आ रहे थे।

अब स्थिति यह है कि सभी दलों के बीच आपसी सहमति बनती नजर आ रही है।

यानी यह कहा जा सकता है कि NDA की सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुकी है।

चिराग पासवान और जीतनराम मांझी के दूसरी पार्टी से हाथ मिलाने की अटकलें भी अब खत्म होती दिख रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, आज या कल में सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

कल दिल्ली में सुबह 11 बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है।

यह मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर होगी।

चिराग पासवान की अटकलों पर खुलासा

दिल्ली में शुक्रवार को चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई।

मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा, सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। हम लोग सब कुछ पहले ही क्लियर कर लेना चाहते हैं।”

सीटों की मांग को लेकर चिराग ने कहा, जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

वहीं नित्यानंद राय ने भी कहा, जल्द ही सारी बातें फाइनल हो जाएंगी।

इससे साफ संकेत मिलता है कि चिराग पासवान अब NDA के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इससे पहले सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से सीधे बातचीत नहीं करना चाहते थे।

इसलिए उन्होंने अपने बहनोई और सांसद अरुण भारती को एलजेपी (रामविलास) की ओर से बातचीत के लिए भेजा था।

आज की मुलाकात ने उन सभी अटकलों को खत्म कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि चिराग जनसुराज के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।

मांझी राजी, कुशवाहा अब तक शांत

खबर है कि अब जीतनराम मांझी भी सीट बंटवारे को लेकर तैयार हो गए हैं। पहले उनकी भी सीट मांग को लेकर NDA से खींचतान चल रही थी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, किसको कितनी सीटें मिलनी हैं, यह लगभग तय हो चुका है।

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बीते दो दिनों में हुई बैठकों के बाद मांझी का रुख नरम पड़ा है और वे भी NDA के फार्मूले से सहमत हो गए हैं।

वहीं NDA की पांचवीं सहयोगी पार्टी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अब तक चुप हैं।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान के सामने 12 से 15 सीटों की मांग रखी है।

हालांकि, धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट किया था कि इस पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा।

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 से 5 सीटें मिल सकती हैं।

NDA के घटक दलों की सीट मांग

  • चिराग पासवान: 25 से 30 सीटों का दावा
  • जीतनराम मांझी: 15 सीटों की मांग
  • उपेंद्र कुशवाहा: 15 सीटों की मांग

चिराग की पार्टी की प्रमुख मांगें

  1. 2024 लोकसभा चुनाव में जीती गई 5 सीटों के प्रदर्शन के आधार पर सम्मानजनक संख्या में विधानसभा सीटें दी जाएं।
  2. 2020 विधानसभा चुनाव में LJP(R) को मिले वोट प्रतिशत को भी सीट निर्धारण का आधार बनाया जाए।
  3. LJP(R) की जीती हर लोकसभा सीट के अंतर्गत कम से कम 2 विधानसभा सीटें दी जाएं।
  4. गोविंदगंज से प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत वरिष्ठ नेताओं की सीटों पर पार्टी का दावा हो।

हालांकि, सीटों की औपचारिक घोषणा के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि किसके हिस्से में कितनी सीटें जाती हैं और कौन से दल को अपनी मांगों में कितनी कटौती करनी पड़ेगी।

चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में NDA के लिए सीटों का जल्द से जल्द बंटवारा करना आवश्यक हो गया है।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बिहार के इस सियासी संग्राम में कौन कितना दम दिखा पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *