Modi Birthday Wish: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले फोन कर बधाई दी और कहा कि मोदी “अद्भुत काम कर रहे हैं”।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मोदी को “मेरे अच्छे दोस्त” कहकर जन्मदिन की बधाई दी।
भारत में भाजपा ने “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की, जिसमें पूरे देश में रक्तदान शिविर, युवा रन और विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं।
वहीं, मोदी को मिले 1300 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी भी बुधवार से शुरू हो गई, जिससे मिली राशि ‘नमामि गंगे मिशन’ को समर्पित की जाएगी।
ट्रंप ने फोन कर सबसे पहले किया विश
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार देर रात एक्स (X) पर लिखा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया।
पीएम मोदी ने लिखा- थैंक यू, मेरे दोस्त, प्रेसिडेंट ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद।
भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।
Thank you, my friend, President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा था।
अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई।
मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वे अद्भुत काम कर रहे हैं।
नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
"Just had a wonderful phone call with my friend, Prime Minister Narendra Modi. I wished him a very Happy Birthday! He is doing a tremendous job. Narendra: Thank you for your support on ending the War between Russia and Ukraine!" – President Donald J. Trump pic.twitter.com/2IAOyHWKEt
— The White House (@WhiteHouse) September 16, 2025
इस तरह मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय बधाई संदेशों में ट्रंप सबसे पहले शामिल रहे।
ट्रंप के बाद नेतन्याहू ने दी शुभकामनाएं
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और हमने मिलकर भारत-इजरायल की दोस्ती को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया है।
मैं आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। जन्मदिन मुबारक, मेरे दोस्त!
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Israel's Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "Prime Minister Modi, my good friend Narendra, I want to wish you a happy birthday. You've accomplished so much for India in your life, and we have together accomplished a great deal in the… pic.twitter.com/QOyLoBfY3U
— ANI (@ANI) September 17, 2025
नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी को देश के नेताओं से लेकर फिल्मी जगत के सितारों तक से भी बधाइयां मिलीं हैं।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा – “आपके अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें।”
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – “विश्वास, अपनापन और समर्पण ही मोदी जी की सबसे बड़ी शिक्षा है। संगठन में स्वयं से पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने की सीख आज भी हमारे जीवन का हिस्सा है।”
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने “मोदी स्टोरी” के जरिए उनके साथ के कई अनुभव साझा किए।
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा – “विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई।”
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स (X) पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री को जन्मदिन और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं के पथप्रदर्शक प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई।”
- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।
- क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि “75 की उम्र में भी मोदी विनम्र हैं और देश बनाने में जुटे हैं।”
- अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
- धीरेंद्र शास्त्री बोले- “मोदी युगपुरुष, उनका मिशन और विजन महान।”
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
भाजपा का सेवा पखवाड़ा और “मोदी स्टोरी”
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को भाजपा ने बड़े पैमाने पर मनाना शुरू किया है।
पार्टी ने दो हफ्ते का “सेवा पखवाड़ा” शुरू किया है।
जिसमें स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण अभियान और युवाओं की दौड़ “नमो युवा रन” का आयोजन हो रहा है।
भाजपा ने “मोदी स्टोरी” नाम से शॉर्ट फिल्में भी रिलीज की हैं।
इन वीडियोज़ में चाय का गिलास और मोदी की जीवन यात्रा को दिखाया गया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, अमित शाह और नड्डा ने मोदी से जुड़े किस्से साझा किए।
बिहार भाजपा ने ऐलान किया है कि वह राज्य में 50 हजार जगहों पर शॉर्ट फिल्में दिखाएगी।
जिनमें प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा और उनके विजन पर फोकस होगा।
PM को मिले 1300 उपहारों की ई-नीलामी
पीएम मोदी को मिले 1300 से ज्यादा तोहफों की ई-नीलामी बुधवार से शुरू हो गई।
संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ये नीलामी 2 अक्टूबर तक चलेगी और इससे जो भी राशि आएगी, वह नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।
सबसे महंगे उपहार
- देवी भवानी की मूर्ति – बेस प्राइज ₹1.03 करोड़
- राम मंदिर का नक्काशीदार मॉडल – बेस प्राइज ₹5.5 लाख
- पैरालंपिक विजेताओं के जूते – बेस प्राइज ₹7.7 लाख
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का पशमीना शॉल, नागा शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, नटराज प्रतिमा और गुजरात की रोगन कला भी नीलामी का हिस्सा हैं।
ई-नीलामी का इतिहास
- यह मोदी उपहारों की सातवीं नीलामी है।
- पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी।
- अब तक हजारों उपहारों की नीलामी से ₹50 करोड़ से ज्यादा जुटाए गए।
- 2024 में सबसे कम 600 आइटम्स की नीलामी हुई थी।
- 2021 में 1348, 2022 में 1200 और 2023 में 912 वस्तुओं की नीलामी हुई थी।
- पिछले साल पैरालंपिक खिलाड़ी निषाद कुमार के जूते सबसे महंगे बिके थे, जिनकी कीमत ₹10 लाख पहुंची थी।
मोदी का जन्मदिन कार्यक्रम
जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 2150 एकड़ में बनने वाले PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की भी शुरुआत करेंगे।
वहीं, मोदी के 75वें जन्मदिन पर न केवल राजनीतिक स्तर पर जश्न है, बल्कि कला, धर्म और समाजिक क्षेत्र से भी बधाइयों का तांता लगा है।
जहां, ओडिशा में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर 75 कमलों से आर्ट बनाया।
वहीं, वाराणसी में गंगा आरती और चुनरी चढ़ाकर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की प्रार्थना की गई।
देश ही विदेश तक उत्साह का माहौल है। कोलंबो में बोहरा समुदाय और महाबोधि सोसाइटी में विशेष प्रार्थनाएं हुईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तक ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी।
देशभर में भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। विपक्षी नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने बधाई दी।
वहीं, पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी से एक बार फिर नमामि गंगे मिशन को सहयोग मिलेगा।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या