सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी, दस दिनों की दी मोहलत

Share Politics Wala News

#politicswala report

Upendra Kushwaha: बिहार के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को धमकी मिली है।

कुशवाहा ने गुरुवार की रात 11:31 बजे सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया ये धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली है। उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए दस दिनों की मोहलत दी गई है।

उपेंद्र कुशवाहा ने इसे एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है।

राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘आज रात 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस

बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए।’

‘मोबाइल नंबर +917569196793 से 8:57 बजे MMS/SMS कर के कहा गया कि

अगर राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। 10 दिनों में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।’

सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी, दस दिनों की दी मोहलत

पहली बार जिस नंबर से फोन किया उस नंबर को ब्लॉक कर दिया गया।

उसके बाद दूसरे नंबर से मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई है।

धमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया है।

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले धमकी कांड

उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी जानकारी को एसएसपी के साथ शेयर कर दिया है।

उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

उपेंद्र कुशवाहा को धमकी मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

जानकारों की मानें, तो ये मामला अब सियासी तूल पकड़ेगा। उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के साथ हैं।

सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी, दस दिनों की दी मोहलत

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह की धमकी का मिलना सही संकेत नहीं है।

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने कहा –

‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकी अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।

9 में से 7 चुनाव हारे उपेंद्र

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी राजनीति करियर में 9 बार चुनाव लड़े, जिसमें 7 बार वे चुनाव हारे हैं।

दो बार ही उन्होंने चुनाव जीते हैं। पहली बार 2000 में समता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वैशाली जिले की जंदाहा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने थे।

वहीं, दूसरी बार 2014 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से जीतकर सांसद बने। हालांकि, 2010 में वे राज्यसभा के सांसद बने और 2021 में विधान परिषद के सदस्य बने थे।

पिछले साल पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *