Operation Sindhu: ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव के बीच कई भारतीय नागरिक ईरान में फंसे हैं।
भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का अभियान तेज कर दिया है।
शुक्रवार देर रात इस ऑपरेशन के तहत 2 बैच में कुल 407 भारतीय नागरिकों की वापसी हुई।
इनमें पहले बैच में 290 लोग और दूसरे बैच में 117 लोग शामिल थे।
खास बात यह रही कि पहले बैच में शामिल 190 छात्र जम्मू-कश्मीर से थे।
तेहरान से दिल्ली तक का सफर
माहान एयर की फ्लाइट W 5071 ने शुक्रवार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तेहरान के इमाम खोमैनी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी और रात 11:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी।
इसमें कश्मीरी छात्रों समेत कुल 290 यात्री सवार थे। इसके कुछ घंटे बाद रात 3 बजे एक और फ्लाइट से 117 और भारतीय पहुंचे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही यात्रियों ने भारतीय धरती पर कदम रखा, माहौल भावुक हो गया।
भारत लौटे कई यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए।
कुछ यात्रियों ने ज़मीन पर सिर टेककर “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारे लगाए।
कुछ की आंखों में अपने देश लौटने की राहत के आंसू छलक आए।
ईरान ने भारत के आग्रेह पर खोला एयरस्पेस
भारत सरकार के आग्रह के बाद ईरान ने अपने एयरस्पेस से भारतीयों को निकालने की अनुमति दी है।
अब करीब 1000 और भारतीय, जो अधिकतर छात्र हैं, तीन चार्टर फ्लाइट्स के जरिए वापस लाए जाएंगे।
ये फ्लाइट्स भी माहान एयरलाइन ही संचालित करेगी।
ईरान में भारतीय दूतावास के उप प्रमुख मोहम्मद जवाद हुसैनी ने बताया कि ज़रूरत पड़ी तो और फ्लाइट्स चलाई जाएंगी।
अब तक 517 भारतीय स्वदेश लौटे
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 517 भारतीय नागरिकों को ईरान से भारत लाया जा चुका है।
इससे पहले 19 जून को 110 छात्र आर्मेनिया और दोहा के रास्ते स्वदेश लौटे थे।
‘ऑपरेशन सिंधु’ केवल एक निकासी अभियान नहीं, बल्कि यह भारत सरकार की अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए की गई तत्पर कार्रवाई का प्रतीक है।
विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और स्थानीय प्रशासन के तालमेल से यह संभव हो पाया है।
You may also like
-
बिहार में नया ‘गठबंधन’: टीम तेज प्रताप और VVIP अब से साथ-साथ, लालू के बेटे ने RJD-कांग्रेस को भी दिया न्योता
-
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन: अनुच्छेद 370 हटने की सालगिरह पर ली अंतिम सांस, बेबाक छवि के लिए किए जाएंगे याद
-
मिया मुसलमानों को 24 घंटे का अल्टीमेटम ! चुप रहो तुम मिया …
-
कटारे की कुंडली: पिता की मौत के बाद अरविंद भदौरिया को हराकर बने विधायक, अब रेप केस में बढ़ी हेमंत की मुश्किलें
-
शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा: विधानसभा परिसर में रखा गया पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब