20 माह बाद आज खुलेगा करतारपुर कारिडोर

Share Politics Wala News

कल पंजाब की पूरी कैबिनेट जाएगी करतारपुर साहिब

चंडीगढ़/डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। पाकिस्तान स्थित श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन के लिए करतारपुर कारिडोर को आज फिर खोल दिया जाएगा।  कोरोना के कारण यह कारिडोर पिछले करीब 20 माह से बंद था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसे 17 नवंबर से खोलने की घोषणा की थी।

कोरोना के कारण पैदा हालात के कारण इस कारिडोर को 16 मार्च, 2020 को बंद किया गया था। गुरु श्री नानकदेव के प्रकाश पर्व के मौके पर इस कारिडोर को खोलना सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा है।

श्री गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है। काडिरोड के खुलने पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब की पूरी कैबिनेट गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएगी।

करतारपुर कारिडोर को खोलने को लेकर गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में बुधवार सुबह से गतिविधियां शुरू हो गई हैं। कारिडोर को दोबारा खोलने की केंद्र सरकार की घोषणा का पंजाब में सभी वर्गो ने स्वागत किया है।

श्री गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व (19 नवंबर) से एक दिन पहले 18 नवंबर को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जाने वाले जत्थे में पंजाब की पूरी कैबिनेट समेत 50 लोग शामिल होंगे।

पंजाब का जत्था मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में जाएगा। उनके साथ मुख्य सचिव सहित कुछ अधिकारी, कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी होंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने करतारपुर कारिडोर खोलने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा का हार्दिक स्वागत किया था। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इसका स्वागत किया था।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदरसिंह ने भी करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि करतारपुर कारिडोर को खोलने की मांग को लेकर पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास मुद्दा उठाया था। अश्वनी शर्मा ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा इस फैसले से लाखों लोगों की इच्छा पूरी हुई है।

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को जाने वाले जत्थे का सारा खर्च एसजीपीसी उठाएगी। 17 नवंबर से श्री करतारपुर साहिब में अखंड पाठ साहिब शुरू करवाया जाएगा और 19 नवंबर को इसके भोग डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *