कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की जुबान इस बार फिसल कर सरहद और शालीनता दोनों पार कर गई। उन्होंने जिन्ना को साहब और मोदी को पठ्ठा कह दिया
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की जुबान फिर फिसल गई है। इस बार ये फिसल कर सरहद और अपशब्द दोनों पार कर गई। मंदसौर में महंगाई और अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पट्ठा’ और मोहम्मद अली जिन्ना को ‘जिन्ना साहब’ कहकर संबोधित किया। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है।
अपने नाम के विपरीत बयान देने का सज्जन सिंह का सिलसिला पुराना है। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर सपा से राज्यसभा सीट का नामांकन भरने वाले कपिल सिब्बल के लिए अनर्गल बयानबाजी की थी।
मंदसौर में वर्मा ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस ने अहम योगदान दिया है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और जिन्ना साहब ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। जिन्ना साहबा ने आज़ादी दिलवाई। आज़ादी इन लोगों ने दिलाई और ये पट्ठा (मोदी ) 75 वी वर्षगांठ मना रहा।
सज्जन यहीं नहीं रुके। बोले- आरएसएस के नेताओं ने अंग्रेजों का साथ दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि ‘यह पट्ठा आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। इसके बाप-दादाओं ने किसी भी स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया होगा। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरों के छक्के छुड़ाए और आजादी दिलाई।’
वर्मा के इस पर बयान पर मंदसौर के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आतंकी को ओसामा जी और देश तोड़ने वाले को जिन्ना साहब बोलने वाले दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने अपना गौत्र और पता बता दिया है।
कांग्रेस में अब ऐसे ही लोग बचे हैं। इन्हें इतिहास का जरा भी पता नहीं है। ये लोग जिन्ना को साहब बोल रहे हैं, तो क्या उन्होंने आपस में बैठकर बंटवारा पहले ही कर लिया था। कांग्रेस के जो लोग राष्ट्र को समझते थे, वो तो निकल लिए। कुछ और निकलने की तैयारी में हैं।
You may also like
-
फ्रांस में आयोजित 6 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन कंसोलफूड-2025 में जायेंगे इंदौर के समीर शर्मा
-
पंजाब से पाकिस्तानी महिला गायब, पुलिस बोली- कहां गई, पता नहीं
-
देशद्रोह के मुकदमे से भड़कीं नेहा सिंह राठौर ने जारी किया एक और वीडियो कहा- दम है तो आतंकियों का सिर लेकर आइए…
-
देश का पहला पूर्णतः महिला प्रशासनिक District बना लाहौल- स्पीति
-
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की डिजिटल स्ट्राइक, शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल समेत 17 बैन