नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की कलाई पर उनकी पाकिस्तानी बहन इस बार भी राखी बांधेंगी। पीएम मोदी के इस मुंहबोली बहन का नाम कमर मोहसिन शेख है। कमर मोहसिन शेख ने बताया कि उन्होंने अपने भाई (पीएम मोदी) के लिए खुद राखी तैयार की है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कुछ साल से वह पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पा रही थीं, लेकिन इस बार वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर वह प्रधानमंत्री मोदी कृषि पर आधारित एक किताब भी भेंट करेंगी।
उन्होंने कहा उनके भाई (पीएम मोदी) को किताब पढ़ने का बहुत शौक है। कोरोना के चलते 2-3 साल तक मैं उन्हें राखी बांधने नहीं जा सकी, लेकिन इस बार मैं राखी बांधूंगी और उनसे बातचीत भी करूंगी।
कमर शेख ने कई पुरानी बातों का जिक्र करते हुए बताया कि वह पिछले 30 साल से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय भी वह पीएम मोदी को राखी बांधती थीं। बता दें कि कमर शेख पाकिस्तान मूल की महिला हैं। शादी के बाद वह भारत आ गई थीं।
पीएम मोदी की राखी बहन कमर शेख ने कहा कि मैं तबसे उन्हें राखी बांधती आ रही हूं जब वह आरएसएस के साधारण कार्यकर्ता थे। तब से अबतक उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है। अपने पहले रक्षाबंधन को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने पहली बार पीएम मोदी को राखी बांधी थी, तब वह आरएसएस कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए दुआ करती हूं कि वह स्वस्थ रहें और ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा वह जितना चाहे काम करें, लेकिन उन्हें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए।
Top Banner
देश
पीएम मोदी को राखी बांधेंगी पाक बहन, किताब भी करेंगी गिफ्ट, पिछले 30 साल से निभा रहीं हैं रिश्ता
- by Politicswala
- August 22, 2023
- 0 Comments
