शराब की बोतल के साथ लालवानी के बेटे का वीडियो वायरल

Share Politics Wala News

वैधानिक सूचना-चूंकि शराब बेचने का लाइसेंस सरकार देती है, इसलिए इसे पीना कोई अपराध नहीं है, सवाल इसलिए है कि बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया है कि वे और उनका परिवार शराब और मांसाहार से दूर है।

चुनाव में खुद को परिवार सहित शराब और मांसाहार से दूर बताने
वाले बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के बेटे का वीडियो देखिये

इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद पद के प्रत्याशी शंकर लालवानी के बेटे मीत लालवानी का विडियो इन दिनों खुब वायरल हो रहा हैै। इस विडीयों में मीत लालवानी अपने एक हाथ में शराब की बोतल लहराते हुए दूसरे हाथ से लड़की का हाथ पकड़कर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है।

शंकर लालवानी के बेटे मीत लालवानी  के इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं। ऑर्बिट माॅल के सामने एरन् हाईट्स पर संचालित होने वाले कैफे में छापा मारकर पुलिस ने कई लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। तब इस खबर ने अखबारों में खुब सुर्खिया बटोरी थी। अब चुनाव से पहले लड़कियों के साथ शराब की बोतल लेकर डांस करते हुए मीत लालवानी के एक वीडियो विडियों ने सोशल मीडिया का बाजार गर्म कर दिया है।

कुछ समय पहले सयाजी के कोरम पब में सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी के बेटे मीत की कॉकटेल पार्टी भी खूब चर्चा में रही थी। पार्टी के देर रात तक चलने को लेकर भी काॅफी हंगामा हुआ था और पुलिस ने  पार्टी बंद करवाई थी।

यह भी संयोग है कि  शंकर लालवानी के आईडीए अध्यक्ष रहते हुए सयाजी होटल की लीज निरस्ती मामले में होने वाली कार्रवाई को  कितनी बार टाला गया है।मालूम हो कि लालवानी ने चुनाव’प्रचार के दौरान दावा किया था कि वे और उनका पूरा परिवार मांसाहार और शराब का सेवन नही करते हैं..

वैधानिक सूचना-चूंकि शराब बेचने का लाइसेंस सरकार देती है, इसलिए इसे पीना कोई अपराध नहीं है, सवाल इसलिए है कि बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया है कि वे और उनका परिवार शराब और मांसाहार से दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *