US Big Beautiful Bill: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी कानूनी जीत मिल गई है।
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ जो उनके कार्यकाल ने चर्चित में रहा है, वह बीते गुरुवार को अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स से पास हो गया है।
देर रात हुए मतदान में बिल के सपोर्ट में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला।
दिलचस्प बात ये रही कि 2 रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर डेमोक्रेट्स के पक्ष में वोट किया, वे शुरू से ही इसका विरोध कर रहे थे ।
अब यह विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है।
ट्रंप अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) पर एक बड़े और शानदार समारोह में इस बिल पर साइन करेंगे।
16 million Americans will lose the health care they currently have under Trump’s “Big Beautiful Bill.”
Here’s how many will lose health care in your state if it passes: pic.twitter.com/C55rZpQecb
— Bernie Sanders (@BernieSanders) July 3, 2025
क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’?
ट्रंप ने इसे अमेरिकी इतिहास का सबसे ऐतिहासिक विधेयक बताया है।
यह बिल ट्रंप की उन सभी नीतियों को एक साथ समेटता है, जिनका उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था।
बिल में मुख्यतः शामिल हैं –
- कर छूट को स्थायी रूप देना (2017 के टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट)
- सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी पर भारी खर्च बढ़ाना
- अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन के लिए अलग बजट
- स्वास्थ्य, पोषण, और ग्रामीण अस्पतालों के लिए फंड में कटौती
- टिप और ओवरटाइम वेतन में बदलाव की अनुमति
- बिल में अमेरिका की नई डिफेंस तकनीक “गोल्डन डोम” पर 350 बिलियन डॉलर खर्च की भी योजना है।
दो रिपब्लिकन ने किया क्रॉस वोट
बिल के विरोध में डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज ने लगभग 8 घंटे तक भाषण देकर इसे रोके रखने की कोशिश की, लेकिन अंत में बिल पास हो गया।
वहीं, सदन में ट्रंप की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था।
यह बिल दो दिन पहले ही अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के मामूली अंतर से पास हुआ था।
उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बिल को लेकर निर्णायक वोट डाला था।
यह पहली बार नहीं है, काफी समय से ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ का जमकर विरोध किया जा रहा है।
यूनाइटेड फूड एंड कमर्शियल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मिल्टन जोन्स ने इसे “क्रूर और आर्थिक रूप से गैर-जिम्मेदाराना” बताया।
डेमोक्रेट्स का आरोप है कि इससे 1.7 करोड़ अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस से वंचित हो सकते हैं और ग्रामीण अस्पताल बंद होने की कगार पर आ सकते हैं।
वहीं, एलन मस्क जैसे उद्योगपतियों ने भी इसका विरोध किया है, जिसके बाद उनकी तनातनी राष्ट्रपति ट्रंप से भी हो गई थी।
बिल से किसे फायदा-किसे नुकसान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किया गया 840 पन्नों का ‘One Big, Beautiful Bill’ अमेरिकी राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज पर गहरा प्रभाव डालने वाला विधेयक है।
यह बिल टैक्स, इंश्योरेंस, स्टूडेंट लोन, सोशल सिक्योरिटी, बॉर्डर पॉलिसी, इमिग्रेशन और डिफेंस से जुड़े कई बड़े फैसलों को प्रभावित करता है।
आइए जानते हैं कि इससे किसे फायदा मिलेगा और किसे नुकसान झेलना पड़ सकता है।
जानें किसे मिलेगा फायदा
1. अमीर और उच्च आय वर्ग
SALT डिडक्शन की सीमा 10,000 डॉलर से बढ़ाकर 40,000 डॉलर कर दी गई है, जिससे उच्च आय वालों को भारी टैक्स राहत मिलेगी।
कॉरपोरेट टैक्स और बिजनेस इंसेंटिव्स में छूट से बड़ी कंपनियां और बिजनेस मालिकों को फायदा मिलेगा।
ऑटो लोन और टिप्स पर टैक्स में छूट का लाभ हाई इनकम जॉब वाले लोग उठा सकेंगे।
2. बुजुर्ग नागरिक
सालाना 75,000 डॉलर से कम कमाने वाले बुजुर्गों को 6,000 डॉलर तक की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी।
3. मध्यमवर्गीय माता-पिता
चाइल्ड टैक्स क्रेडिट की सीमा $2,000 से बढ़ाकर $2,200 कर दी गई है।
सिंगल पैरेंट्स (2 लाख डॉलर तक कमाई) और मैरिड पैरेंट्स (4 लाख डॉलर तक) को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
4. नवजात बच्चों के माता-पिता
2024-28 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों के लिए सरकार की ओर से $1,000 सेविंग ग्रांट दी जाएगी।
5. मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स
नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस पर 350 अरब डॉलर का प्रावधान है।
इजरायल के ‘आयरन डोम’ की तर्ज पर अमेरिका में ‘गोल्डन डोम’ एयर डिफेंस सिस्टम के लिए $25 अरब और कुल $500 अरब तक के प्रोजेक्ट्स की योजना।
जानें किसे होगा नुकसान
1. निम्न आय वर्ग और गरीब
Medicaid (मेडिकल सहायता) और SNAP (फूड असिस्टेंस) में भारी कटौती। अब इन्हें पाने के लिए महीने में कम से कम 80 घंटे काम करना अनिवार्य होगा।
जिनके पास स्थायी नौकरी नहीं है या जो वृद्ध हैं, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिलना मुश्किल होगा।
2034 तक 1.18 करोड़ अमेरिकी अनइंश्योर्ड हो सकते हैं, यानी वे हेल्थ इंश्योरेंस खो बैठेंगे।
2. स्टूडेंट्स और युवा वर्ग
स्टूडेंट लोन को लेकर किसी बड़ी राहत का जिक्र नहीं है।
इंश्योरेंस और टैक्स क्रेडिट खत्म होने से पढ़ाई के दौरान मिलने वाली वित्तीय सहायता कम होगी।
3. EV यूजर्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर
EV और सोलर टैक्स क्रेडिट पूरी तरह खत्म कर दिए गए हैं, जिससे पर्यावरण-संवेदनशील उद्योगों को बड़ा झटका।
पेट्रोल-डीजल आधारित ऑटोमोबाइल को टैक्स छूट का फायदा मिलेगा, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों को इससे बाहर रखा गया है।
4. अवैध प्रवासी और अप्रवासी समुदाय
अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण और डिटेंशन सेंटर के लिए कुल 91 अरब डॉलर का प्रस्ताव।
हर साल 1 लाख से ज्यादा अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने की योजना।
इमिग्रेशन अधिकारियों की भर्ती और डिटेंशन सुविधाओं का विस्तार अप्रवासी समुदाय के लिए चिंता का विषय है।
5. राज्य सरकारें और AI नीति निर्धारण
कुछ राज्यों को AI रेगुलेशन कानून बनाने से रोकने का प्रावधान, जो राज्यों की स्वायत्तता और टेक्नोलॉजिकल नीति पर असर डालेगा।
You may also like
-
जहाज गिरने की रिपोर्ट .. ईंधन के स्विच किसने बंद किये ? पायलट या मशीन
-
BJP MLA… हिंदुओं के वोट से बना विधायक, गोल टोपी और दाढ़ी वाले ‘हरे सांप’ दूर रहें
-
शहडोल में घोटालों की बहार: 14 किलो ड्राई फ्रूट्स, 6 लीटर दूध और 100 रसगुल्ले डकार गए पेटू अफसर
-
कन्नड़ अनिवार्य करने पर केंद्र-राज्य सरकार को नोटिस जारी, कर्नाटक HC ने तीन हफ्ते में मांगा जवाब
-
EC पर फिर बरसे राहुल: बिहार में वोट चुराने की साजिश, इलेक्शन कमीशन भाजपा का काम कर रहा