Supriya Sule Angry on Air India

Supriya Sule Angry on Air India

‘ये एक ट्रेंड बन गया है’, अब एअर इंडिया पर फूटा सांसद सुप्रिया सुले का गुस्सा

Share Politics Wala News

Supriya Sule Angry on Air India: एअर इंडिया एयरलाइन एक बार फिर से विवादों में आ गई है। इस बार फ्लाइट लेट होने पर एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि उड़ानों में देरी लगातार ट्रेंड बन गई है और ये पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से एयरलाइन की जवाबदेही तय करने और सख्त नियम लागू करने की मांग की है।

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर सवाल उठे हों। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी एयरलाइन ने बैठने के लिए टूटी सीट दी थी। खराब सीट मिलने पर एयरलाइन पर निशाना साधा था।

राजनीतिक मुद्दा बन गई फ्लाइट देरी की समस्या

एअर इंडिया एयरलाइन एक बार फिर निशाने पर है। लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने फ्लाइट की देरी पर नाराजगी जताने के साथ व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में सुप्रिया सुले ने बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 से यात्रा कर रही थीं, जो 1 घंटे 19 मिनट की देरी से चली।

उन्होंने लिखा, यह एक ट्रेंड बन गया है, जिसकी वजह से यात्री परेशान होते हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम प्रीमियम किराया देते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होती हैं। प्रोफेशनल, बच्चे और सीनियर सिटीजन सभी इस निरंतर कुप्रबंधन से प्रभावित हैं। मैं नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह करती हूं कि वे एअर इंडिया जैसी एयरलाइनों को बार-बार लेट होने के लिए जवाबदेही तय करें। यात्रियों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।”

सुप्रिया सुले का X पर पोस्ट
सुप्रिया सुले का X पर पोस्ट

सुप्रिया सुले ने इस मुद्दे को सिर्फ एक फ्लाइट लेट होने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे सिस्टम की विफलता करार देते हुए मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यात्रियों की असुविधा को लेकर गंभीर नहीं है, तो यह उनकी निष्क्रियता और कुप्रबंधन को दर्शाता है।

सुप्रिया के पोस्ट पर एअर इंडिया ने दी सफाई

सुप्रिया के पोस्ट पर एअर इंडिया ने सफाई दी और कहाहम समझते हैं कि देरी बहुत निराशाजनक हो सकती है। हालांकि, कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर कुछ ऑपरेशनल समस्याएं होती हैं, जो उड़ान के शेड्यूल को प्रभावित कर सकती हैं। आज मुंबई जाने वाली आपकी उड़ान ऐसी ही किसी समस्या के कारण एक घंटे की देरी से रवाना हुई। हम आपकी अंडरस्टैंडिंग की सराहना करते हैं।” हालांकि एयरलाइन के इस बयान से यह साफ नहीं हो पाया कि असली कारण क्या था और क्या भविष्य में ऐसी देरी से बचने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे या नहीं।

शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं शिकायत

गौर करने वाली बात यह भी है कि सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि भाजपा के नेता भी एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर असंतुष्ट नहीं हैं। करीब एक महीने पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एअर इंडिया की एक फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिलने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने सवाल उठाया था कि जब सीट टूटी हुई थी, तो उसे यात्रियों के लिए अलॉट क्यों किया गया?

पूरी खबर यहां पढ़ें – शिवराज को मिली टूटी और धंसी हुई कुर्सी, टाटा पर भड़के, प्रबंधन बोला ऐसी कई टूटी सीटें !

दरअसल, सरकार ने जब टाटा ग्रुप को एअर इंडिया का प्रबंधन सौंपा, तो उम्मीद थी कि सेवा में सुधार होगा, लेकिन लगातार फ्लाइट देरी, खराब सीटें और कुप्रबंधन की खबरें इस फैसले पर सवाल उठाती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *