Sonam-Raja Raghuvanshi

Sonam-Raja Raghuvanshi

1 महीने पहले राजा-सोनम ने लिए थे 7 फेरे, जिंदा होता राजा तो आज मनाता फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी

Share Politics Wala News

 

Sonam-Raja Raghuvanshi: 11 मई को सोनम और राजा ने सात फेरे लिए थे।

आज 11 जून है और शादी को एक महीना पूरा हो गया है।

अगर राजा जिंदा होता, तो वो अपनी फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी मना रहा होता।

लेकिन किसे पता था कि यह रिश्ता महज एक महीने में ही खौफनाक साजिश में बदल जाएगा।

एक महीने पहले अपने बेटे की शादी से खुश अब राजा का परिवार उसके मौत के गम में डूबकर पूरी तरह से टूट चुका है।

जिससे भी शादी करूंगी, उसका हाल देखना

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।

अब राजा के परिवारवालों ने सोनम और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतक राजा की मां उमा रघुवंशी और भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम ने शादी से पहले ही अपने इरादों के संकेत दे दिए थे।

सोमन ने अपनी मां से कहा था जिससे भी मेरी शादी होगी उसका मैं क्या हाल करूंगी, तुम देख लेना।

रिश्तेदारों ने हिंट किया था, हम समझे नहीं

राजा के भाई विपिन का दावा है कि सोनम शुरू से ही इस शादी के लिए राजी नहीं थी।

उन्होंने बताया, हमारे कुछ कॉमन रिश्तेदारों ने बताया था कि सोनम ने अपने परिवार से साफ कहा था कि वह अपनी मर्जी से शादी करेगी।

जब मां ने टोका कि तेरे पापा नहीं मानेंगे, तो सोनम ने जवाब दिया था।

जिससे भी मेरी शादी होगी, उसका मैं क्या हाल करूंगी, तुम देख लेना।

यह बयान अब एक खतरनाक इशारे की तरह सामने आया है।

सोनम की मां को थी उसके इरादों की जानकारी

राजा के परिवार का आरोप है कि सोनम की मां को उसकी प्रेम कहानी और इरादों की पूरी जानकारी थी।

इसके बावजूद उन्होंने बेटी पर शादी का दबाव बनाया।

शादी के बाद सोनम का व्यवहार भी संदेहास्पद रहा।

वह राजा से ठीक से बात नहीं कर रही थी।

विपिन का दावा है कि सोनम की नजर राजा की प्रॉपर्टी पर थी और वह राज कुशवाह के साथ रहना चाहती थी।

पहले भी किया था राज के लिए परिवार से झगड़ा

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा, हम इस शादी से बहुत खुश थे।

कुलदेवता और अन्य देवी-देवताओं के दर्शन के लिए जाने की योजना थी।

लेकिन इस एक महीने में सब बदल गया।

उन्होंने बताया कि कुछ रिश्तेदारों ने पहले ही आगाह किया था कि सोनम लालची है।

उसने पहले भी राज के लिए परिवार से झगड़ा किया था।

लाखों रुपए ऐंठने और संपत्ति हड़पने की साजिश

परिवार को पता चला कि सोनम ने शादी के पहले और बाद में राजा से लाखों रुपये निकलवा लिए थे।

प्लान यह था कि राजा की हत्या के बाद वह राज कुशवाह के साथ जीवन बिताएगी और राजा की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा करेगी।

यही वजह है कि राजा की हत्या को एक सुनियोजित साजिश बताया जा रहा है।

मायके से लौटते ही शुरू की साजिश

सोनम ने अपनी मां को हर बात बताई थी। वह अपनी मर्जी से शादी करने की बात पर अड़ी थी।

सोनम 15 मई को मायके लौटी और 16 मई से ही राजा को खत्म करने की योजना बनने लगी।

इसी क्रम में शिलॉन्ग ट्रिप का प्लान बना, जहां वह हत्या की योजना को अंतिम रूप देने वाली थी।

मंगल दोष या सुनियोजित हत्या?

राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम मांगलिक है, उसका मंगल काफी भारी है।

उसने किसी तांत्रिक या पंडित की सलाह पर मंगल दोष निवारण के लिए यह कदम उठाया हो।

शायद उसके मन में ऐसा था कि राजा को रास्ते से हटाने के बाद वह राज से शादी कर लेगी।

लेकिन यह केवल बहाना है, असलियत में यह एक सोची-समझी हत्या थी।

भाई गोविंद बोला- मेरी बहन को हो फांसी

सोनम के भाई गोविंद ने खुद कबूल किया कि उसकी बहन ने गलत किया है और वह चाहता है कि सोनम और राज को फांसी की सजा मिले।

उसने परिवार से वादा किया कि वह मीडिया में सामने आकर सच्चाई बताएगा और कातिल बहन को सजा दिलवाने में हर संभव मदद करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *