इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जो कहते हैं, वो तो करते ही हैं, जो नहीं कहते वो जरूर करते हैं। इंदौर में रविवार को सिंह ने फिर अपने उसी अंदाज़ से सबको चौंकाया। जिस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं और शिक्षा पर दिग्विजय को हमेशा ऐतराज रहा आज उसी से उन्होंने मदद मांगी। वो भी भगवान् हनुमान जी के लिए। मालूम हो कि दिग्विजय कई मौके पर संघ को आतंक फ़ैलाने वाला संगठन तक कह चुके हैं। वे उसकी तुलना परोक्ष रूप से सिमी से भी करते रहे हैं.
दरअसल, इंदौर में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद थे. उन्होंने भगवान् राम की जाति पर बीजेपी पर खूब प्रहार किये. सिंह ने कहा योगी आदित्यनाथ हनुमान जी को दलित तो उनके विधायक जाट बताने में लगे हैं. सिंह ने कहा, इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। कम से कम भगवान को तो छोड़ दें। हनुमान जी हमारे पूज्य है,और वे सबके हैं। सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद्, अखाडा परिषद् और संघ परिवार से ऐसे लोगों के बहिष्कार की अपील की. सिंह ने कहा कि संघ को आगे आकर ऐसे नेताओं का समाज में बहिष्कार करना चाहिए जो भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं.