Rahul Gandhi MP Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 3 जून को भोपाल के दौरे पर रहेंगे।
वे मध्यप्रदेश में कांग्रेस के “संगठन सृजन अभियान” की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
इस अभियान का उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत करना और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों की तैयारी करना है।
राहुल गांधी का यह दौरा करीब 6 घंटे का होगा, जिसमें वे पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग चरणों में संवाद करेंगे।
यह रहेगा राहुल गांधी का शेड्यूल
राहुल गांधी सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे।
इसके बाद 12 से 12:30 बजे कांग्रेस विधायकों से चर्चा करेंगे।
12:30 से 1:30 बजे तक वे प्रभारियों और पर्यवेक्षकों से संवाद करेंगे।
1:30 से 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।
अंत में 2:30 से 4 बजे तक रवींद्र भवन में AICC-PCC डेलीगेट्स, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों का अधिवेशन होगा।
AICC के ऑब्जर्वर करेंगे संगठन का मूल्यांकन
कांग्रेस ने अभियान के लिए देशभर से 61 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं, जिन्हें MP के विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा।
हर ऑब्जर्वर के साथ 4-4 सहयोगी पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे।
ये टीम जिलों में जाकर संगठन की जमीनी हकीकत का आकलन करेगी और रिपोर्ट देगी।
भीतरघातियों पर भी चलेगी सर्जरी
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में मौजूद बीजेपी के एजेंटों और स्लीपर सेल्स की पहचान कर उन्हें बाहर किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की उपस्थिति में यह एक आंतरिक सर्जरी का अवसर होगा।
पीसी शर्मा के अनुसार, मध्यप्रदेश हमेशा से बीजेपी और आरएसएस की प्रयोगशाला रहा है।
अब कांग्रेस इसे राजनीतिक संघर्ष का केंद्र बनाने जा रही है।
इस दौरे के दौरान राहुल गांधी जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर भी पार्टी की भावी रणनीति स्पष्ट कर सकते हैं।
यह दौरा कांग्रेस के लिए न सिर्फ संगठनात्मक रूप से अहम है, बल्कि भीतरघातियों की सफाई और पार्टी की दिशा तय करने वाला निर्णायक क्षण भी बन सकता है।
You may also like
-
देवास के पीएचई के इंजीनियर के हथकंडे के आगे सीएम हेल्पलाइन भी हुई फेल
-
सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी, दस दिनों की दी मोहलत
-
Air India ने अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक रूट्स पर रद्द की 8 उड़ानें, जानें इसलिए लिया गया ये फैसला
-
इस देश में जो लोग अंग्रेजी बोलते हैं, उन्हें जल्द ही शर्म आएगी – अमित शाह
-
नाम- राहुल गांधी… उम्र- 55 साल… नया पता- लुटियंस जोन का सुनहरी बाग बंगला