खड़ाऊ पूजा … सलमान ने राहुल को भगवान ‘राम’ बताया

Share Politics Wala News

कभी-कभी जब राम कहीं नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर उन स्थानों पर जाते हैं। इसी तरह उनके खड़ाऊ लेकर हम उत्तरप्रदेश में आए हैं। अब खड़ाऊ यूपी में आ गए हैं तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।

लखनऊ। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अब नया धार्मिक विवाद आया है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की।खुर्शीद ने कहा कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती हैं।

कभी-कभी जब राम कहीं नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर उन स्थानों पर जाते हैं। इसी तरह उनके खड़ाऊ लेकर हम उत्तरप्रदेश में आए हैं। अब खड़ाऊ यूपी में आ गए हैं तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।

खुर्शीद ने राहुल को राम बताया और कांग्रेसियों को भरत बताया। खुर्शीद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी महामानव हैं। जहां सर्दी में हम लोग जमे जा रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वहीं वह टी-शर्ट पहनकर (भारत जोड़ो यात्रा में) चल रहे हैं। वह एक योगी की तरह ध्यान लगाकर तपस्या कर रहे हैं।”

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सोमवार को गजरौला पहुंचे।उन्होंने हसनपुर मार्ग पर एक मैरिज हाल में मीडिया से कहा कि कांग्रेस पर देश के बंटवारा करने का आरोप वह पार्टी लगा रही है, जिसके किसी नेता ने अंग्रेजों से लड़ने और देश को आजाद कराने के लिए एक डंडा तक नहीं खाया। और तो और 25 साल तक देश के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से परहेज किया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कोआर्डिनेटर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी देश टूटने न पाए इसलिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है।

वह यहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत मुरादाबाद पहुंचने पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में रामपुर और मुरादाबाद की अलग पहचान है।

मुरादाबाद के कारीगरों ने दुनिया को सजाया है। रामपुर का चाकू आम को काटने के लिए बनाया गया है। इंसान को काटने के लिए नहीं। यह बात समझनी और समझानी होगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज भाजपा कोरोना की बात कह रही है।

जबकि वह शुरू से ही इसे लेकर गंभीर नहीं रही है। कोरोना के देश में फैलने से पहले ही राहुल गांधी ने सरकार को इसके प्रति आगाह किया था लेकिन सरकार चेती नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप को लेकर झूले पर बैठे रहे। ट्रंप नमस्कार करते रहे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व भारत जोड़ो यात्रा के गाजियाबाद लोनी बॉर्डर पर प्रवेश करने को लेकर मुरादाबाद और रामपुर जिले में की जा रही तैयारियों की सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने समीक्षा की। दोनों नेताओं के यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *