CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को करारा झटका दिया है।
मारेडपल्ली इलाके में मंगलवार सुबह हुई एक बड़ी मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने नक्सलियों के तीन बड़े लीडर्स को मार गिराया।
जिनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य अरुणा भी शामिल हैं।
अरुणा वांछित 1 करोड़ के इनामी नक्सली लीडर चलपति की पत्नी थी।
आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन इलाके में सर्चिंग जारी है।
कौन थे मारे गए नक्सली?
- गजरला रवि: नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और उस पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
- अरुणा: स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी और उस पर 20 लाख रुपये का इनाम था। वह स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर SZCM और नक्सलियों के टॉप लीडर चलपति की पत्नी थी।
- तीसरा नक्सली: उसकी पहचान अभी पक्की नहीं हो पाई है, लेकिन वह भी बड़े स्तर का कैडर माना जा रहा है।
कब और कहां हुई मुठभेड़?
यह मुठभेड़ आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडपल्ली इलाके में हुई।
इलाके में नक्सल मूवमेंट की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
मुठभेड़ के बाद भी इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।
बता दें नक्सलियों में मारे गए गजरला रवि ने 10 फरवरी 2012 को अपने साथियों के साथ बीएसएफ की टीम पर हमला किया।
कमांडेंट सहित तीन जवानों को मार दिया और उनके हथियार लूट लिए।
गजरला रवि साल 2014 से फरार था पर छत्तीसगढ़ में एक्टिव रहता था।
13 दिन पहले दो नक्सली लीडर मारे गए
बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था।
वो तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था। सुधाकर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम भी घोषित था।
वहीं 12 दिन पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर (45 साल) को भी मार गिराया।
मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई, यहां जवानों ने भास्कर के शव के साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए थे।
मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया होगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन मार्च 2026 तय की है।
उन्होंने ये बात अगस्त 2024 में में बस्तर दौरे के दौरान कही थी।
उन्होंने चेतावनी दी थी कि सरेंडर पॉलिसी, हमले और विकास के दम पर नक्सलियों को खत्म किया जाएगा।
शाह का यह दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है क्योंकि नक्सलियों के गढ़ फोर्सेस लगातार अभियान चला रही है।
लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है। इससे नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं।
फोर्स नक्सलियों की मांद में घुसकर उनसे टक्कर ले रही है।
You may also like
-
जहाज गिरने की रिपोर्ट .. ईंधन के स्विच किसने बंद किये ? पायलट या मशीन
-
BJP MLA… हिंदुओं के वोट से बना विधायक, गोल टोपी और दाढ़ी वाले ‘हरे सांप’ दूर रहें
-
शहडोल में घोटालों की बहार: 14 किलो ड्राई फ्रूट्स, 6 लीटर दूध और 100 रसगुल्ले डकार गए पेटू अफसर
-
कन्नड़ अनिवार्य करने पर केंद्र-राज्य सरकार को नोटिस जारी, कर्नाटक HC ने तीन हफ्ते में मांगा जवाब
-
EC पर फिर बरसे राहुल: बिहार में वोट चुराने की साजिश, इलेक्शन कमीशन भाजपा का काम कर रहा